×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

गणेश चतुर्थी पर्व पर सीजेआई के आवास पर पहुंचे पीएम मोदी, गणेश आरती की, पहनी टोपी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सुबह गणेश चतुर्थी के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर पहुंचे और महाराष्ट्रियशन टोपी पहनकर गणेश आरती की। पीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है। इससे देश में एक नई हलचल मच गई है और लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।
पीएम की सीजेआइ और उनकी पत्नी ने किया स्वागत
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की सुबह CJI डीवीआइ चंद्रचूड़ के आवास पर पहुंचे। पीएम का सीजेआई और उनकी पत्नी कल्पना दास ने पारंपरिक तरीके से स्वागत-सत्कार किया। इसके पश्चात आवास में बने गणेश मंडप में भगवान गणेश की आरती की। इस मौके पर डीवीआइ चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास भी पूजा करते नजर रहे हैं। पीएम ने महाराष्ट्र की टोपी भी पहन रखी है। गणेश पूजा में शामिल होने की तस्वीरें और वीडियो स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा की हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
उधर, वीडियो प्रसारित होने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रियाओं की मानो बाढ़ आ गई है। वकील और राजनीतिक दल इसे लेकर प्रतिक्रया व्यक्त कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के चर्चित वकील प्रशांत भूषण ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा ” यह चौंकाने वाला है कि CJI ने पीएम मोदी को एक निजी बैठक के लिए अपने आवास पर आने की अनुमति दी। यह न्यायपालिका के लिए बहुत बुरा संकेत है”।
एक यूजर ने लिखा, यह दृश्य बेहद सुंदर
वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने एक्स पर वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा-भारत के मुख्य न्यायाधीश ने कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच शक्तियों के विभाजन को लेकर समझौता किया है।“. एक यूजर रतन गौरव ने लिखा “ये दृश्य काफी सुंदर है, लेकिन इससे पहले कोई भी PM ऐसे ऑफिशियली किसी के घर नहीं गया था गणेशचतुर्थी सेलिब्रेट करने , क्या ये एक सच्ची भावना है? या फिर न्यायालय अब नेताओ के लिए काम करेगी?”।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close