नोएडा में बंद पड़ी फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक के पांव में लगी गोली
नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क): रेकी करने के बाद बंद पड़ी फैक्टरी में चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है और तीन अन्य को कांबिंग के बाद पकड़ गया। बदमाशों के पास से एक कार और फैक्टरी से चोरी हुआ सामान बरामद किया गया। सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास है।
पुलिस की जवाबी कारवाई में गली गोली
पुलिस के अनुसार, थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुलेसरा की तरफ से आ रही ईको कार को रुकने का इशारा किया गया परंतु कार नहीं रूकी, जिस पर पुलिस टीम ने ईको कार का पीछा किया गया। बदमाशों द्वारा मेन रोड से फूल मंडी सर्विस रोड की ओर भागने का प्रयास किया गया जिसपर उनकी कार सर्विस रोड पर फँस गई और बदमाश द्वारा कार से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पीता उर्फ पीताम्बर पुत्र फकीरचन्द निवासी शहदरा घायल हो गया।
कांबिंग के दौरान पकड़े गए बदमाश
बदमाश के तीन साथी दिनेश पुत्र लाखन सिंह, सद्दाम खान पुत्र जहीर खानव मोइनअली पुत्र शोहरोद्दीन अली को कांबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त ईको गाड़ी यूपी 14 ईटी 3251 और चोरी का सामान बरामद हुआ है।
बंद पड़ी फैक्ट्रियों में करते थे चोरी
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया गया कि वे एनसीआर क्षेत्र में बंद कंपनियों व मकानों में चोरी की घटनाओं का अंजाम देते थे। आज चोरी के सामान को बेचने के लिये जा रहे थे। बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।