232 लोगों ने जनता की थाली के छोले चावल और गुलाब जामुन खाए
नोएडा। रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट (ग्रेनो वेस्ट) के चार मूर्ति गोल चक्कर पर नेफोवा की साप्तहिक जलता की थाली लगी। जनता थाली में 232 लोगों ने खाना खाया। जनता की थाली में हमेशा की तरह मात्र पांच रूपये में खाने की प्लेट में छोले चावल के साथ गुलाब जामुन रखा गया था। जनता की थाली कार्यक्रम के खास मेहमान के रूप में नॉएडा ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह थे। कार्यक्रम में कई पत्रकार भी शामिल थे।
नेफोवा के सदस्य विकास कटियार और सागर गुप्ता ने जानकारी दी कि रविवार को आयोजित जनता की जनता की थाली सुपरटेक इकोविलेज-1 निवासी और क्रिकेट ग्रुप के सदस्य मनीष अत्री और ग्रीनार्क निवासी ख़ुशी गोयल की बेटी सिद्धि गोयल के द्वीतीय जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रायोजित किया गया था।
नेफोवा की सदस्य ज्योति जैसवाल और राजकुमार ने बताया कि खाने की सामग्री हमेशा की तरह पहले ही उपलब्ध करा दिया गया था। खाना शुद्ध वातावरण में सदस्यों की देखरेख तैयार हुआ और वितरण के लिए एकमूर्ति भेजा गया।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि जनता की थाली में नोएडा-ग्रेटर नॉएडा के साथ ही अन्य जगहों से भी लोगों का सहयोग मिल रहा है जो हम सभी के लिए बहुत ख़ुशी की बात है और काफी उत्साहवर्धक है। जनता की थाली के खाना वितरण में ग्रेनो वेस्ट के कई सोसाइटी निवासियों और खासकर स्कूली बच्चों का काफी सहयोग मिल रहा है। आज खाना बाँटने में कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के 16 वर्षीय छात्र कृष गुप्ता, ग्रीनार्क निवासी ख़ुशी गोयल (अपने पूरे परिवार के साथ), ज्योति जैसवाल, संगीता, भावना गौर, विकास कटियार, सागर गुप्ता ने सहयोग किया।