पुलिस ने किया खुलासा : दोस्तों के साथ मिलकर रची अपहरण की साजिश, तीन गिरफ्तार
नोएडा(फेडरल भारत नेटवर्क): अपहरण की झूठी साजिश रचने की घटना का सेक्टर एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खुद के शौक पूरे करने के लिए रची थी अपहरण की साजिश।
दोस्त मांग रहे थे फिरौती
एडीसीपी नोएडा, मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि अपहृत शुभम को पुलिस ने हरियाणा से सकुशल बरामद किया था। अपने दोस्तों साथ मिलकर घर वालों से पैसे की डिमांड कर रहा था। उसके दोस्तों ने घर वालो से अपहरण के बदले शुभम को छोड़ने के लिए लाखों रुपये की फिरौती की मांग की थी।
टीसीएस कंपनी में करता है जॉब
शुभम नोएडा की टीसीएस कंपनी में जॉब करता है। वह डेटिंग ऐप और नशे वाले ऐप का भी करता था प्रयोग। एसीपी ने बताया कि सुभम ने अपने साथी अंकित, संदीप और दीपक के साथ मिलकर खुद के अपहरण की झूठी साजिश रची। आरोपी दीपक अभी फरार है। पकड़ा गया अंकित नाम का आरोपी आर्मी में है। अंकित ने पैसे के लिए दोस्त का साथ दिया।