यमुना प्राधिकरण से बड़ी खबर : 340 भूखंडों का 10 अक्टूबर को होगा ड्रा, टीवी चैनलों पर होगा लाइव टेलीकास्ट
ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज): यमुना क्षेत्र में 340 भूखंडों के लिए लिए गए आवेदनों का 10 अक्टूबर को ड्रा निकाला जाएगा। ड्रा हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की देखरेख में किया जाएगा। प्रतिभागियों को ड्रा स्थल पर आने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि ड्रा का की चैनलों के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
340 भूखंडों के लिए दो लाख आवेदन
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण में 340 भूखंडों के लिए योजना निकाली गई थी। इन आवासीय भूखंडों के लिए देशभर से लगभग 2 लाख लोगों ने आवेदन किया था। इतनी भारी संख्या में आवेदकों को देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने अबकी बार ड्रा निकालने के लिए एक स्मार्ट एक्सपो मार्ट को चिन्हित किया है।
रिटायर्ड जज की निगरानी में होगी ड्रा
सीईओ ने बताया कि एक्सपो मार्ट के अंदर कई टीवी चैनलों एवं रिटायर्ड जज की निगरानी में यह ड्रा निकला जाएगा इस ड्रा को निकालने के लिए हजारों की संख्या में लोग यहां पर आ सकते हैं इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी हैं।लोगों को बैठने के लिए एवं आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
ट्रांसपेरेंसी के लिए तैयार कराया बड़ा बॉक्स
ड्रॉ को निकलते वक्त ट्रांसपेरेंसी रखते हुए यमुना प्राधिकरण ने अबकी बार पर्चियां के लिए बड़ा बॉक्स बनाया गया है जिससे कि पर्ची निकालने वाले बच्चों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े और सभी लोगों को आसानी से अपनी पर्ची निकलते हुए दिखाई दे सके इसके लिए प्राधिकरण ने स्कूल के बच्चों को भी आमंत्रित किया है। क्योंकि बॉक्स के अंदर से निकल जाने वाली पर्ची स्कूल के छोटे बच्चे ही निकालें।