×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

फेडरल भारत की खबर का असर, जागा प्रशासन, रनहेरा गांव से पंप लगाकर जलनिकासी शुरू

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज): आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी और नोएडा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जेवर के समीप रनहेरा गांव के नाले से जलनिकासी की व्यवस्था की गई। न्यूज पोर्टल फेडरल भारत ने गांव रनहेरा में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होने को लेकर प्रशासन को सचेत किया था। खबर का ही असर था कि गुरुवार से नालों की सफाई का काम शुरू हो सका।
डीएम ने सिंचाई विभाग को हड़काया
उल्लेखनीय है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से नहर और नालों की सफाई नहीं हुई। इससे रनहेरा गांव पूरी तरह पानी में डूब गया था। गांव में बाढ़ के भीषण हालात पैदा हो गए थे। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने मामला संज्ञान में आने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। गांव के समीप नाले में ओवरफ्लो की वजह से गांव में पानी भर रहा था।
पंप सेटों से निकाला पानी
सिंचाई विभाग के अधिकारी गुरुवार को बड़े पंपसेट लेकर गांव पहुंचे और नालों से पानी निकासी का काम शुरू किया। एसडीएम जेवर अभय सिंह ने बताया कि रनहेरा गांव में घुसे बरसात के पानी को निकालने के लिए बड़े पंपों की मदद ली जा रही है। गांव में कई-कई फीट पानी भर गया था।
बरसाती पानी से फैल रही थीं बीमारियां
पिछले दस दिनों से रनहेरा गांव में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए थे। ग्रामीण इससे परेशान थे और गंदे पानी से बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई थी। ग्रामीणों को जलनिकासी से राहत मिलने की संभावना है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close