फेडरल भारत की खबर का असर, जागा प्रशासन, रनहेरा गांव से पंप लगाकर जलनिकासी शुरू
ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज): आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी और नोएडा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जेवर के समीप रनहेरा गांव के नाले से जलनिकासी की व्यवस्था की गई। न्यूज पोर्टल फेडरल भारत ने गांव रनहेरा में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होने को लेकर प्रशासन को सचेत किया था। खबर का ही असर था कि गुरुवार से नालों की सफाई का काम शुरू हो सका।
डीएम ने सिंचाई विभाग को हड़काया
उल्लेखनीय है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से नहर और नालों की सफाई नहीं हुई। इससे रनहेरा गांव पूरी तरह पानी में डूब गया था। गांव में बाढ़ के भीषण हालात पैदा हो गए थे। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने मामला संज्ञान में आने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। गांव के समीप नाले में ओवरफ्लो की वजह से गांव में पानी भर रहा था।
पंप सेटों से निकाला पानी
सिंचाई विभाग के अधिकारी गुरुवार को बड़े पंपसेट लेकर गांव पहुंचे और नालों से पानी निकासी का काम शुरू किया। एसडीएम जेवर अभय सिंह ने बताया कि रनहेरा गांव में घुसे बरसात के पानी को निकालने के लिए बड़े पंपों की मदद ली जा रही है। गांव में कई-कई फीट पानी भर गया था।
बरसाती पानी से फैल रही थीं बीमारियां
पिछले दस दिनों से रनहेरा गांव में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए थे। ग्रामीण इससे परेशान थे और गंदे पानी से बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई थी। ग्रामीणों को जलनिकासी से राहत मिलने की संभावना है।