×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊहेल्थ

जलभराव और गंदगी से ग्रेनो के पी-3 सेक्टर में डेंगू का प्रकोप, अनेक लोग अस्पतालों में भर्ती, वायरल की चपेट में आए सैकड़ों लोग

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज): ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-3 में डेंगू का प्रकोप छाया हुआ है। डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डेंगू पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और ग्रेनो अथॉरिटी की जनस्वास्थ्य टीम को डेंगू के बढ़ते प्रकोप की चिंता नहीं है।
डेंगू और वायरल से पीड़ितों की संख्या बढ़ी
ग्रेटर नोएडा और नोएडा में लगातार बारिश से जगह-जगह जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है। जलभराव से मच्छर और कीड़े पनप रहे हैं। इससे बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं। बताया जाता है कि इस पूरे इलाके में वायरल और डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। वायरल से पीड़ितों की संख्या सैकड़ों में हैं, जबकि डेंगू से पीड़ितों की संख्या लगभग डेढ़ दर्जन के आसपास है। जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप
एडवोकेट एवं भाजपा की लीगल सेल के आदित्य भाटी का कहना है कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप से कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। उनका कहना है कि कई स्थानों पर जलभराव होने से कीड़े और मच्छर पनप रहे हैं। आदित्य भाटी ने कहा कि ग्रेनो अथॉरिटी के जनस्वास्थ्य विभाग से लोगों ने शिकायत की है, लेकिन अब तक दवा का छिड़काव नहीं किया गया है और ना ही जल निकाली की कोई व्यवस्था की गई है। उन्होंने अथॉरिटी के अधिकारियों से भी मौके पर जाकर स्थिति देखने के लिए कहा है।
गांवों में तेजी से फैल रहा वायरस
इस बीच जिला अस्पताल में भी वायरल से पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। प्रदूषित पानी के इस्तेमाल से नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में जलजनित रोगों से पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है। बिसरख, जलपुरा, ऐमनाबाद, हलद्वानी सोरखा आदि गांवों में लोग पेट संबंधी बीमारियों का शिकार बन रहे हैं। यहां वायरल के मरीजों की संख्या भी काफी है। लोगों को डायरिया की भी शिकायतें मिल रही हैं।
क्या हैं डेंगू के लक्षणॉ
डेंगू बुखार काफी पीड़ादायक है। यह शरीर को दुर्बल करने वाला मच्छरजनित रोग हैं, जो लोग इससे पीड़ित होते हैं उनके प्लेटलेट्स काउंट काफी कम हो जाते हैं। दूसरी बार डेंगू वायरस से संक्रमित होने पर उनमें गंभीर बीमारी विकसित होने का खतरा रहता है।डेंगू बुखार एक ऐसी बीमारी है जो चार प्रकार के डेंगू संक्रमण(DENV) वाले मच्छर के काटने से हो सकती है। डेंगू बुखार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता। हालांकि, यह गर्भवती महिला से उसके अजन्मे बच्चे तक पहुँच सकता है। संक्रमण के लक्षण सामान्य हैं, लेकिन यदि स्थिति DENV से भिन्न है, तो आपको गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close