ग्रेटर नोएडा में 250 करोड़ से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी, 350 प्वाइंट्स पर लगेंगे 2739 हाई टेक्नोलॉजी युक्त कैमरे
ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा के चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। ग्रेनो प्राधिकरण ने 250 करोड़ की लागत से सुरक्षा की बड़ी पहल की है। लूटपाट, चोरी और छेड़छाड़ करने वालों की पहचान हो सकेगी, इससे यातायात के अपडेट भी मिलेंगे। 350 प्वाइंट्स पर हाई टेक्नोलॉजी से लैस2739 कैमरे लगाएं जाएंगे।
छेड़छाड़ व लूटपाट की घटनाओं पर लगेगा अंकुश
ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से आइएसटीएमएस (सर्विसिंग एंड मॉनिटरिंग सिस्टम) लागू किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में लूटपाट, चोरी व छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। चप्पे की निगरानी के लिए पुलिस के साथ मिलकर प्राधिकरण ने 350 प्वाइंट चिन्हित किए हैं, जिनमें हाईटेक्नीक के 2739 कैमरे लगाए जाएंगे।
ओवरस्पीड पर ऑन लाइन होंगे चालान
प्रेरणा सिंह ने बताया कि इन हाईटेक्नोलॉजी कैमरों से फेस ट्रैकिंग की जा सकती। एक्सीडेंट होने पर घायलों की पहचान करके उन्हें शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। साथ ही नंबर प्लेट के ले ऑन लाइन ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की नंबर प्लेट्स के माध्यम से उन्हें ऑनलाइन चालन भेजा जा सकेगा।
प्राधिकरण के टॉवर टू में बनेगा कमांड कंट्रोल रूम
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट, परी चौक, सूरजपुर जहां लगता है, वहां कैमरों से अपडेट मिले जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण के टावर टू में इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम स्थापित किया जा रहा है, जो वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में काम करेगा और 24 घंटे इसमें कर्मचारी काम करेंगे। ओवर स्पीड करने वालों पर भी कसा जाएगा शिकंजा जा सकेगा। इस पूरे सिस्टम को लागू करने के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।