×
crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

करिश्मे से कम नहीं हादसा : युवती  एलिवेटेड रोड से उछलकर गिरी, पिलर पर अटकी और मौत को दे दी मात

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा के सेक्टर 25 के समीप एलिवेटेड रोड पर निठारी के पास शनिवार को हुआ हादसा किसी करिश्मे से कम नहीं है। एलिवेटेड रोड पर कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवती उछलकर स्पोर्टिंग पिलर (पीयर कैप) पर गिरी। युवती को बचाने के लिए दो बाइक सवार दो युवक भी जान की परवाह न करते हुए पिलर पर कूद गए और तीनों करीब 35 फीट ऊंचे पिलर पर फंसे गए। बाद में तीनों को क्रेन की मदद से उतारा गया।

नोएडा से गाजियाबाद जा रही थी युवती

युवती की पहचान किरण के रूप में हुई है और वह स्कूटी पर सवार होकर नोएडा से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। दरअसल, सेक्टर 25 में एलिवेटेड रोड पर कार ने युवती की स्कूटी पीछे से टक्कर मार दी। इससे युवती एलिवेटेड रोड के बीच में बने गैप में गिर गई। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस दौरान भी युवती नीचे नहीं गिरी और पिलर पर ही अटक गई। उसे बचाने के लिए दो युवक भी पिलर पर कूद पड़े।

और मौत को दी मात

इस आश्चर्यजनक हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों का कहना है कि पहले एक्सीडेंट में युवती ने मौत को मात दी, जिसके बाद नीचे गिरने से भी उसकी मौत हो सकती थी, लेकिन यहां भी उसकी जान गई।

हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से उतारा

इस बीच घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से तीनों को सकुशल नीचे उतार गया। हादसे में युवती के पैर में चोट लगी है और वह काफी सहमी डरी हुई नजर आ रही थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close