×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

बड़ी कारवाई : सनशाइन ग्रुप का एमडी हरेंद्र यादव धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार, धन का गबन का आरोप

ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए धोखाधड़ी के आरोप में सनशाइन बिल्डर ग्रुप के एमडी हरेंद्र यादव को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पिछले कई दिनों से गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। ईओडब्ल्यू बिल्डर के खिलाफ जांच कर रही है। बिल्डर को जेल भेजने की कारवाई की जा रही है।
100 अधिक फाइलें की थी जब्त
जानकारी के अनुसार, बिल्डर हरेंद्र यादव के विरुद्द सेक्टर-113 थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज था। पुलिस की टीम कई दिनों से बिल्डर के ठिकानों पर दबिश दे रही थी। धोखाधड़ी के आरोप में 2 सितंबर को पुलिस ने बिल्डर के कई ठिकानों पर छापा भी मारा था। इसमें अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी थी। कहा जाता है कि पुलिस ने दबिश के दौरान 100 से अधिक फाइलें भी जब्त की थीं।
सनशाइन हेलियोस सोसाइटी के निवासियों ने दर्ज कराया था मुकदमा
नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सनशाइन बिल्डर कंपनी के एमडी हरेंद्र यादव के खिलाफ सेक्टर-78 स्थित सनशाइन हेलियोस सोसाइटी के निवासियों ने सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज कराया था। बिल्डर पर आरोप था कि विद्युत बिल, मेंटेनेंस चार्ज से लेकर अन्य फंड में धोखाधड़ी की जा रही है। इस मामले में काफी दिनों से सोसाइटीवासियों और बिल्डर के बीच तनातनी चल रही थी। पुलिस की टीम ने दो सितंबर को सेक्टर-78, सेक्टर-94 स्थित बिल्डर के दफ्तर और अन्य निदेशकों के सेक्टर-44 स्थित घर छापा मारा था। वहां से कुछ कागजात भी मिले थे।
प्राधिकरण का 87 करोड़ बकाया
सनशाइन बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण का 87 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। अमिताभ कांत सिफारिश के बाद इस बिल्डर को दो साल के कोविड जीरो पीरियड का लाभ दिया गया था। इससे इस बिल्डर को 17 करोड़ रुपये की छूट मिली थी। इस छूट के बाद बिल्डर को प्राधिकरण को 70 करोड़ रुपए जमा करना था। रकम जमा नहीं करने से सोसाइटी में बायर्स की रजिस्ट्री में देरी हो रही है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close