नोएडा में रॉन्ग साइड ड्राइविंग : वाहन चालक क्यों डाल रहे दूसरों की जान जोखिम में? कोनरवा ने लिखा डीसीपी ट्रैफिक को पत्र
नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : नोएड, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यातायात जाम होना रोजमर्रा की बात हो गई है। इसकी एक बड़ी एवं प्रमुख वजह प्रमुख मार्गों पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग भी बन रही है। इससे शहर में दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है और लोग दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। कॉन्फरड्रेशन ऑफ एनसीआर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (कोनरवा) ने पुलिस उपायुक्त यातायात को पत्र लिखकर उनका ध्यान रॉन्ग साइड ड्राइविंग की समस्या की ओर खींचा है। साथ ही ऐसे लोगों पर भारी-भरकम जुर्माना करने एवं उनके विरुद्ध सख्त कारवाई का अनुरोध किया है।
रॉन्ग साइड ड्राइविंग गंभीर समस्या बनी
कोनरवा के अध्यक्ष पीसी जैन एवं सहसंयोजक बीबी वलेचा ने डीसीपी ट्रैफिक को भेजे पत्र में कहा है कि नोएडा जैसे बेहद व्यस्त शहर में विभिन्न मार्गों पर कुछ वाहन चालकों द्वारा रॉन्ग साइड (गलत दिशा में वाहन चलाना) ड्राइविंग एक गंभीर समस्या बन रही है। इससे लोग दुर्घटनाओं का शिकार बन रहे हैं। खासतौर पर कुछ व्यस्त मार्गों पर यह परिस्थियां रोजाना देखी जा सकती हैं। रॉन्ग साइड वाहन चालकों की यह जल्दबाजी दूसरे लोगों की जान को जोखिम में डाल रही है और यातायात भी अवरुद्ध हो रहा है।
एस्कॉन मंदिर के एलिवेटेड लूप पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग
कोनरवा अध्यक्ष जैन ने ध्यान खींचते हुए पत्र में उल्लेख किया है कि एलिवेटेड रोड पर एस्कॉन मंदिर में सामने वाले दोनों लूप पर और एलिवेटेड के समप्ति पर जाम लगने के कारण दुपहिया वाहन चालक रॉन्ग साइड वाहन निकालते हैं और एस्कॉन मंदिर वाले लूप से नीचे उतर जाते हैं। जिस कारण अपनी सही दिशा में चलने वाले वाहनों को हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसी प्रकार सेक्टर 49 में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण भी प्रतिदिन बहुत से लोग रॉन्ग साइड अपने वाहन चलाते हैं। इसी प्रकार से सेक्टर 71, 16 और 63 आदि में यह रोज का काम हो गया है।
चालान के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आ रहे चालक
पत्र में कहा गया है कि यातायात पुलिस प्रतिदिन रॉन्ग साइड गाड़ियां चलाने वालों के चालान करती है, फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। श्री जैन ने पत्र में सुझाव दिया है कि ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कारवाई की जानी चाहिए और जर्माने के साथ उनके वाहन जब्त किए जाने चाहिएं। भारी जुर्माने और वाहन जब्ती से लोगों में भय पैदा होगा। इससे यातायात को सुचारू बनाने में मदद मिलेगी ही दुर्घटनाओं को भी कम किया जा सकेगा। उन्होंने कहा जिन स्थानों पर अधिक रॉन्ग साइड की शिकायतें हैं, वह हाईटेक कैमरे लगाए जाने चाहिए।
कितना है जुर्माने का प्रावधान
वर्ष 2019 में नए मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के बाद से किसी भी सड़क पर गलत साइड पर वाहन चलाने पर सिर्फ 500 से 1,000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। या तीन माह तक की जेल हो सकती है। हालांकि यातायात उल्लंघन के कई मामलों में भारी ट्रैफिक जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।