नोएडा ‘आपके द्वार कार्यक्रम’ में सेक्टर 20 आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण अफसरों के सामने रखे समस्याओं के ढेर
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): नोएडा विकास प्राधिकरण की नोएडा ‘आपके द्वार कार्यक्रम’ के अंतर्गत अधिकारियों ने समस्यों के निस्तारण एवं निराकरण के लिए सेक्टर 20 आरडब्ल्यू के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर प्राधिकरण के समक्ष समस्याओं को रखा। आरडब्ल्यूए ने कहा कि भविष्य में सेक्टर में सड़कों का निर्माण पुरानी सड़कों को तोडकर किया जाए।
आंतरिक सड़कों की नालियों को कवर करने की मांग
बैठक में सिविल संबंधी मांग उठाते हुए कहा गया कि सेक्टर की आंतरिक सड़कों पर निर्मित नालियों पर एसएफआरसी कवर की जाए। आंतरिक मार्गों पर दिशा सूचक चिह्न लगाएं जाएं। हनुमान मंदिर के पास अवैध रहेड़ियां और अतिक्रमण को हटाया जाए। जी-ब्लॉक के ऊपर रखे क्षतिग्रस्त जाल की मरम्मत कराई जाए।
जलापूर्ति में और सुधार किए जाने कीमांग
जल एवं सीवर संबंधी मांग रखते हुए कहा गया कि बी ब्लाक में कम व्यास की पुरानी सीवर लाइन के स्थान पर बड़े व्यास की नई सीवर लाइन डाली जाए, जलापूर्ति व्यवस्था में और सुधार की मांग की गई। साथ ही कहा गया कि सेक्टर में अधिकांस मैनहोल सड़क से नीचे हो गए हैं, उन्हें सड़क के लेवल में करने की मांग की गई। साथ ही नालियों की नियमित सफाई कराने, नियमित रूप से फागिंग कराने और आवारा कुत्तोंएवं पशुओं को हटाने की भी मांग की गई।
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में उद्यान संबंधी मांगें भी उठाई गई। इस पर प्राधिकरण अफसरों ने यथाशीघ्र कारवाई करने का आश्वासन दिया। बैठक में परियोजना अभियंता जनस्वास्थ्य-1, वरिष्ठ प्रबंधक जलखंड-2, उद्यान निरीक्षक तथा संबंधित स्टाफ मौजूद रहा।