×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

मनमानी के विरुद्ध प्रदर्शन : बस संचालकों की मनमानी के विरोध में सैकड़ों ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): निजी बस संचालकों की मनमानी और तानाशाही के खिलाफ दादरी में सैकड़ों ऑटो चालकों ने सैकड़ों ऑटो चालकों प्रदर्शन किया। इस दौरान जुलूस निकालकर बस चालकों और संचालकों के खिलाफ नारेबाजी भी की।
अभ्रदता व मारपीट का आरोप
प्रदर्शनकारी ऑटो चालकों का आरोप है कि दादरी तिराहे से लाल कुआं तक चलने वाले ऑटो चालकों के साथ बस संचालक अभद्रता व मारपीट करते हैं। निजी बस संचालक इस रूट पर सवारियों के साथ भी मनमानी करते हैं। ऑटो नहीं चलने देते, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर भी इसका असर हो रहा है। ऑटो चालक नारेबाजी कर रहे थे कि तानाशाही नहीं चलेगी।..
ऑटो सीज करने की धमकी
ऑटो चालकों का आरोप है कि निजी बस संचालकों के ठेकेदार इस रूट पर ऑटो नहीं चलने दे रहे हैं। विरोध करने पर दबंग बस संचालक और ठेकेदार पुलिस से मिलकर ऑटो सीज करा देते हैं। इससे उन्हें दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है। सवारियों नहीं मिलती और सीट होने पर अदालती कारवाई का भी सामना करना पड़ता है। दादरी तिराहे से लाल कुआं तक सौ से भी अधिक ऑटो का संचालन किया जाता है।
पुलिस भी बस संचालकों का देती है साथ
दादरी से गाजियाबाद तक प्राइवेट बस संचालक दबंग और राजनीतिक रूप से मजबूत लोग हैं। इस वजह से पुलिस और प्रशाशन पर भी उनकी काफी मजबूत पकड़ है। कई बसें हैं जो बिना परमिट के दौड़ रही हैं। इसके बावजूद आरटीओ और पुलिस भी उनके खिलाफ कारवाई नहीं करती है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close