crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

रामलीलाओं के लिए नोएडा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एडीसीपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने किया पैदल मार्च

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): बजंरग रामलीला संचालिका समिति के तत्वावधान में शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बीच रामलीला के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटी हुई है। डीसीपी नोएडा जोन राम बदन सिंह के नेतृत्व में एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत रामलीला स्थल व मेला क्षेत्र तथा मिठास तिराहा व अन्य स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

शोभायात्रा शनिवार को

उधर, बजरंग रामलीला संचालिका समिति प्रतिवर्ष सेक्टर 12 में भव्य शोभायात्रा निकालती है। समिति के निर्देशक अशोक कुमार पांडे एवं सचिव विनय जोशी ने बताया कि शोभायात्रा शनिवार को तीन बजे सेक्टर 12 स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभ होगी। इसमें भव्य धार्मिक झांकियां निकाली जाएंगी।

पुलिस ने किया पैदल मार्च

इस बीच रामलीलाओं के संचालन के मद्देनजर पुलिस ने भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह के नेतृत्व में एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत रामलीला स्थल/मेला क्षेत्र तथा मिठास तिराहा व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया।

यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण

एडीसीपरी ने मुख्य चौराहों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं मुख्य मार्गों व आस-पास के स्थानों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई गई। थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी पीसीआर, पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जाए व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close