कुख्यात भूमाफिया ओमप्रकाश का आलीशान मकान जब्त
जनता दर्शन में पीड़ितों ने शिकायत की थी, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए थे निर्देश
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार का कहर जारी है। विभिन्न जिलों में विभिन्न अपराधियों के खिलाफ बकायदा अभियान चलाकर उनके द्वारा अवैध रूप से कमाई गई संपत्तियों को जब्त करने का सिलसिला जारी है। यह एक सौ दिनों का विशेष अभियान 25 मार्च से शुरू किया गया था। इस दौरान प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में कुख्यात अपराधियों को चिन्हित कर उनकी अवैध संबंत्तियों को जब्त किया गया। अब जिला प्रशासन बकायदा इसकी समीक्षा भी कर रहा है।
गोरखपुर में कुख्यात भूमाफिया ओमप्रकाश पांडेय पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसा और उसकी करीब चार करोड़ रुपये अनुमानित कीमत का आलीशान मकान जब्त कर लिया गया।
गोरखपुर पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर जेल में बंद कुख्यात भूमाफिया ओमप्रकाश पांडेय पर शिकंजा कस दिया है। जिला प्रशासन ने भूमाफिया ओमप्रकाश पांडेय की 4 करोड़ का आलीशान मकान जब्त किया है। तहसीलदार सदर की अगुवाई में कैंट पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के मोहद्दीपुर इलाके में स्थित भूमाफिया के आलीशान मकान को जब्त किया। पुलिस ने बकायदा मुनादी कर मकान के जब्ती की कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पीड़ितों के पहुंचने पर भूमाफिया की करतूत उजागर हुई थी। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद भूमाफिया ओमप्रकाश की गिरफ्तारी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने फरार भूमाफिया पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।