×
crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

साइबर क्राइम पुलिस की तत्परता से बची 17 लाख रुपये की रकम, जालसाजों के खाते कराए फ्रीज

नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : साइबर जालसाजों और साइबर क्राइम पुलिस के बीच आंख-मिचौनी का खेल जारी है। नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस ने सजगता और तत्परता दिखाते हुए डिजिटल अरेस्ट कर 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पूरी राशि को फ्रीज करा दिया गया। यह राशि अदालत के आदेश पर पीड़ित खाते में वापस कराई जाएगी।
कैसे की थी ठगी
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 76 निवासी एक बैंक मैनेजर को साइबर जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट करके 17 लाख रुपये की ऱाशि खातों में ट्रांसफर जमा करा ली थी। साइबर जालसाजों ने आईडी का इस्तेमाल करके विदेश भेजे जाने वाले पार्सल में मादक पदार्थ और अवैध सामग्री का डर दिखाया और सीबीआई अधिकारी बनकर राशि को खातों में ट्रांसफर करा लिया लिया।
पुलिस की त्वरित कारवाई से मिली रकम
पीड़ित ने इस घटना की रिपोर्ट नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए जिन खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया, उनका पता लगाकर उन खातों को फ्रीज करा दिया गया। बहुत ही कम मामलों में ऐसा होता जब पूरी राशि फ्रीज कराई गई है। पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता के अनुसार, फ्रीज की गई राशि पीड़ित के खाते में अदालती कारवाई के बाद ट्रांसफर हो जाएगी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close