पुलिस का बड़ा एक्शन : 15 हजार करोड़ के जीएसटी फ्रॉड में 16 और पर गैंगस्टर की कारवाई की तैयारी
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने 15 हज़ार करोड़ से ज्यादा के GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) फ्रॉड मामले में 16 और लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत आरोपियों की संपति के कुर्की की कारवाई होगी। इस मामले में अब तक 49 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 33 के खिलाफ गैंगस्टर लग चुका है।
इनपुट टैक्स क्रेडिट का अरबों का चूना
आरोप है कि यह लोग कागजों में फर्जी फर्म बनाकर सरकार को चूना लगा रहे थे। अरबों रुपये के ITC (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का लगाया था चूना। इस मामले में पिछले लगभग सवा साल से आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिल जारी है। जिन लोगों को जेल भेजा गया था, उन्हें भी जमानत नहीं मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी पिछले पखवाड़े में उनकी जमानत खारिज कर दी थी।
आरोपितों के खिलाफ ओपन डेटेड वारंट
जानकारी के अनुसार, अरबपति बिजनेसमैन संजय ढींगरा, कनिका ढींगरा, मयंक ढींगरा, तरुण जिंदल सहित 16 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। नोएडा पुलिस ने वांछित आरोपियों के खिलाफ ओपन डेटेड वारंट भी जारी किया है। इस संबंध में रेड कॉर्नर और ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस की दबिश जारी हैं।
क्या था मामला
फर्जी कंपनी और फर्मबनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा था। आरोपियों ने कई शहरों में 100 से अधिक कंपनी बनाईं। इसी तरह का फर्जीवाड़ा गुजरात समेत कई अन्य राज्यों में भी पता चला। नोएडा पुलिस ने वर्ष 2023 में देशभर में चल रहे जीएसटी फ्रॉड का खुलासा किया था। डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया था कि करोड़पति कारोबारी तुषार का दिल्ली समेत अन्य शहरों में मेटल और पैकेजिंग का कारोबार है। मामले में कोतवाली सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज किया गया था। तुषार को पहले जीएसटी की टीम भी गिरफ्तार कर चुकी है।