अच्छी खबर : हिंडन ब्रिज का काम शुरू, ग्रेटर नोएडा से नोएडा की राह होगी और आसान
ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा से नोएडा के बीच संपर्क मार्ग को बेहतर करने के उद्देश्य से ग्रेनो विकास प्राधिकरण ने हिंडन पुल पर काम शुरू करा दिया है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद नोएडा के सेक्टर 146/147 और ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक के मध्य सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा। इससे यातायात संचालन के बाद परी चौक पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और आवागमन सुगम होने में मदद मिलेगी।
एक किमी लंबी बन रही एप्रोच रोड
सेक्टर नॉलेज पार्क-3 से हिंडन ब्रिज तक एक किलोमीटर लंबे एप्रोच रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यहां पर जमीन विवाद के कारण काम रुका हुआ था। किसान डूब क्षेत्र की दरों पर मुआवजे के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए प्राधिकरण ने यहां नई दरों पर जमीन खरीद ली। जमीन खरीद का यह काम पूरा होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
हिंडन ब्रिज प्रोजेक्ट की शुरुआत 2019 में हुई थी
गौरतलब है कि हिंडन ब्रिज प्रोजेक्ट की शुरुआत जनवरी 2019 में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी। इस प्रोजेक्ट के तहत, हिंडन नदी पर 290 मीटर लंबा पुल बनाया जाना है। इसके अलावा नोएडा की ओर 460 मीटर और ग्रेटर नोएडा की ओर 750 मीटर लंबी अप्रोच रोड भी बनाई जाएगी। करीब एक किलोमीटर की इस सड़क को सेक्टर-146-147 के बीच 45 मीटर रोड में जोड़ी जानी है। 45 मीटर रोड की कनेक्टिविटी पहले से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से है।
ट्रैफिक हिंडन पुल से एलजी चौक तक जाएगा
नोएडा से जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-147 के सामने एक्सप्रेसवे से उतर कर इस सड़क से सीधे हिंडन पुल होकर एलजी चौक पर निकल जाएगा। यहां से फिर आगे की रोड बनाकर नोएडा अथॉरिटी दूसरे सेक्टर से भी जोड़ेगी।