घर पर कब्जे को लेकर फेस-2 क्षेत्र में किराएदार और मकान मालिक के परिवारों के बीच जंग, दो लोग गिरफ्तार
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : थाना फेस-2 क्षेत्र में सेक्टर 93 एक्सप्रेस व्यू अपार्टमेंट में घर खाली करने को लेकर मकान मालिक और किराएदार में जंग छिड़ गई। दोनों ओर से लाठी-डंडों और लात-घुसों से जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की महिलाएं भी भिड़ गईं। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस संबंध में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
क्या था पूरा मामला
थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेस व्यू अपार्टमेंट में मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद चल रहा है। मकान मालिक का आरोप है कि किराएदार उनके घर पर कब्जा करने की फिराक में है। वह लगातार अपना घर खाली कराने के लिए कह रहे हैं लेकिन किराएदार मकान खाली करने को तैयार नहीं। इसी बात को लेकर सोमवार की रात दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जंग शुरू हो गई।
सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई पूरी घटना
दोनों पक्षों के बीच मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल किया गया और लात-घुसों का इस्तेमाल किया गया। किराएदार ने इस संबंध में मकान मालिक पर कुछ लोगों के साथ मिलकर मारपीट का आरोप लगाया है। जबकि मकान मालिक कब्जा करने का आरोप लगाया रहा है।
पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
घटना की सूचना मिलने पर थाना फेस-2 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने वैधानिक कारवाई करते हुए संजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश गोस्वामी निवासी महर्षि रोड, सलारपुर, और धर्मेंद्र भडाना पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम सलारपुर को गिरफ्तार कर लिया है।