शहर की सूरत बदलने में जुटा नोएडा प्राधिकरण, 31 ग्रीन बेल्ट बनेंगी, तीन सेक्टरों में बनेगी पार्किंग
प्राधिकरण सीईओ ने प्रेस कांफ्रेंस में गिनाई प्राधिकरण की उपलब्धियां
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कहा है कि शहर में 10 करोड़ की लागत से टूटी सड़कों का मरम्मत कराई जाएगी और उन पर नई लेअर चढ़ाई जाएगी। साथ ही क्षेत्र के गांवों में नए तालाबों का निर्माण होगा। शहर में 31 ग्रीन बेल्टों को विकसित किया जाएगा। साथ ही गार्डन गैलरिया मॉल के सामने 75 फीट ऊंचा घंटाघर बनकर तैयार हो रहा है। विकास योजनाओं पर तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक व्यय किया जाएगा।
फोर्टिस हॉस्पिटल के पास बनेगी पार्किंग
नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में सोमवार को प्रेस वार्ता में सीईओ लोकेश एम ने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण ने एक वृहत्तर प्लान तैयार किया है। सेक्टर 18 के सावित्री मार्केट, सेक्टर 62 के फोर्टिस हॉस्पिटल, सेक्टर 6 के इंदिरा गांधी कला केंद्र के पास पार्किंग बनेंगी।
8 गांवों के 41 किसानों को मिले प्लॉट
सीईओ ने कहा कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए 8 गांव के 41 लोगों को दस प्रतिशत के नियम के मुताबिक प्लॉट आवंटित किए गए हैं। अभी 268 लोगों को और जाने हैं। आबादी निस्तारण को लेकर नोएडा प्राधिकरण निरंतर प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे और अतिक्रमण को लेकर प्राधिकरण गंभीर है और शिकायतों के आधार पर कारवाई की जा रही है।
अब तक 1068 करोड़ की भूमि कब्जे से मुक्त कराई
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2024 से अब तक 1068 करोड़ रुपये की जमीन को नोएडा प्राधिकरण ने कब्जा मुक्त कराया गया है। सलारपुर गांव के लिए नाले पर बनाए दो दो नए पुल बनाए जाएंगे। गांव में बारात घर बनेगा। भंगेल में सीवर लाइन और पानी की सप्लाई शुरू होगी। नंगली वाजिदपुर गांव में बनेगा प्लेग्राउंड सोरखा गांव में तालाब का होगा निर्माण बैडमिंटन के लिए होगा ग्राउंड तैयार
मॉडल गांव विकसित होगा
एम लोकेश ने बताया कि नोएडा के 81 गांव में से एक गांव को नोएडा प्राधिकरण मॉडल गांव के रूप में विकसित करेगा। हाजीपुर से सेक्टर 168 के बीच फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा। जबकि सेक्टर 155 में नया बिजली घर बन रहा है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि शहर में आवारा पशुओं की समस्या के मद्देनजर सेक्टर 162 में 1000 गायों की क्षमता वाली गौशाला बनाई जाएगी।
36 करोड़ की लागत से लगाई गई लाइटें
सीईओ ने कहा कि नोएडा में 36 करोड़ की लागत से लाइटें लगाई गई हैं। बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा प्राधिकरण 15 एयर एंटी स्मॉग गन की खरीद कर रहा है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नोएडा में चार जगह पर वाटर एटीएम लगाए गए हैं। दो और बनकर तैयार हो रहे हैं। नोएडा के डी पार्क को जपनीश पार्क की तरह विकसित किया जाएगा।