उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा से बड़ी खबर : प्राधिकरण ने शहर के विभिन्न सेक्टरों में 25 आवासीय भूखंडों की स्कीम लॉन्च की

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा विकास प्राधिकरण ने विभिन्न सेक्टरों में 25 आवासीय भूखंडों की स्कीम लॉन्च की है। इसके तहत आवेदकों को 23 अक्टूबर तक ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट) जमा करानी होगी। स्कीम के वास्त 25 अक्टूबर तक सभी जरूरू दस्तावेज जमा कराने होंगे। इन भूखंडों का आवंटन ई-ऑक्शन की प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इसमें सबसे ऊंची बोली लगाने वाले आवेदक को भूखंड आवंटित किया जाएगा। यह योजना उन लोगों के लिए एक बेहतर अवसर है, जो नोएडा में आवासीय भूखंड प्राप्त करना चाहते हैं।
सात सेक्टरों में भूखंडों की स्कीम
इस योजना के तहत प्राधिकरण ने 25 भूखंडों को शहर के सात प्रमुख सेक्टरों में लांच किया है। इस योजना में सेक्टर-30, सेक्टर-43, सेक्टर-44, सेक्टर-99, सेक्टर-105, सेक्टर-122 और सेक्टर-151 शामिल हैं। इन भूखंडों में से केवल सेक्टर-151 के भूखंड नए हैं। बाकी भूखंड पहले से आवंटित भूखंडों के सरेंडर या रद्द आवंटन के हैं। इसमें 120 वर्ग मीटर से लेकर 450 वर्ग मीटर तक के भूखंड शामिल हैं।
आवंटन पूरी तरह से होगा पारदर्शी
इसके तहत भूखंडों का आवंटन पूरी तरह से पारदर्शी ई-बोली प्रक्रिया द्वारा होगा। आवेदकों को सबसे अधिक बोली लगाने की अनुमति दी जाएगी। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले आवेदक को भूखंड आवंटित किया जाएगा। भूखंडों की आवंटन दर ही उनके आरक्षित मूल्य के रूप में निर्धारित की गई है। ई-बोली प्रक्रिया के लिए आवेदकों को ई-मेल के जरिए बोली की तिथि और समय की जानकारी दी जाएगी।
25 अक्टूबर तक जमा कराने होंगे दस्तावेज
आवेदकों को इस योजना के तहत 23 अक्टूबर तक ईएमडी जमा कराना पड़ेगा। इसके लिए 25 अक्टूबर तक सभी दस्तावेजों को जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगले महीने ई-बोली प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। सफल आवेदकों को सूचित किया जाएगा।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close