नोएडा से बड़ी खबर : प्राधिकरण ने शहर के विभिन्न सेक्टरों में 25 आवासीय भूखंडों की स्कीम लॉन्च की
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा विकास प्राधिकरण ने विभिन्न सेक्टरों में 25 आवासीय भूखंडों की स्कीम लॉन्च की है। इसके तहत आवेदकों को 23 अक्टूबर तक ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट) जमा करानी होगी। स्कीम के वास्त 25 अक्टूबर तक सभी जरूरू दस्तावेज जमा कराने होंगे। इन भूखंडों का आवंटन ई-ऑक्शन की प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इसमें सबसे ऊंची बोली लगाने वाले आवेदक को भूखंड आवंटित किया जाएगा। यह योजना उन लोगों के लिए एक बेहतर अवसर है, जो नोएडा में आवासीय भूखंड प्राप्त करना चाहते हैं।
सात सेक्टरों में भूखंडों की स्कीम
इस योजना के तहत प्राधिकरण ने 25 भूखंडों को शहर के सात प्रमुख सेक्टरों में लांच किया है। इस योजना में सेक्टर-30, सेक्टर-43, सेक्टर-44, सेक्टर-99, सेक्टर-105, सेक्टर-122 और सेक्टर-151 शामिल हैं। इन भूखंडों में से केवल सेक्टर-151 के भूखंड नए हैं। बाकी भूखंड पहले से आवंटित भूखंडों के सरेंडर या रद्द आवंटन के हैं। इसमें 120 वर्ग मीटर से लेकर 450 वर्ग मीटर तक के भूखंड शामिल हैं।
आवंटन पूरी तरह से होगा पारदर्शी
इसके तहत भूखंडों का आवंटन पूरी तरह से पारदर्शी ई-बोली प्रक्रिया द्वारा होगा। आवेदकों को सबसे अधिक बोली लगाने की अनुमति दी जाएगी। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले आवेदक को भूखंड आवंटित किया जाएगा। भूखंडों की आवंटन दर ही उनके आरक्षित मूल्य के रूप में निर्धारित की गई है। ई-बोली प्रक्रिया के लिए आवेदकों को ई-मेल के जरिए बोली की तिथि और समय की जानकारी दी जाएगी।
25 अक्टूबर तक जमा कराने होंगे दस्तावेज
आवेदकों को इस योजना के तहत 23 अक्टूबर तक ईएमडी जमा कराना पड़ेगा। इसके लिए 25 अक्टूबर तक सभी दस्तावेजों को जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगले महीने ई-बोली प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। सफल आवेदकों को सूचित किया जाएगा।