अमरनाथ यात्रियों की होगी फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था
यात्रा में शामिल होने के लिए 11 अप्रैल से शुरू हो चुका है सिलसिला
नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा और यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर समीक्षा की। बैठक में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
अमरनाथ यात्रा और उसकी सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा हुई।
बता दें, अमरनाथ यात्रा दो साल बाद 30 जून से 11 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा चलेगी। अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। अमरनाथ यात्रा फुल प्रूफ सुरक्षा में होगी। अर्द्ध सैनिक बलों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
बता दें, अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो गई है। श्रद्धालु ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।