जीएसटी अफसरों के भ्रष्टाचार को लेकर लोहा व्यापारी अक्षय जैन ने शुरू की परिवार संग लखनऊ तक की पदयात्रा
मेरठ (Federal Bharat news): गुड्स एवं सर्विस टैक्स(जीएसटी) अफसरों के उत्पीड़न और भ्रष्टाचार से तंग मेरठ के लोहा कारोबारी अक्षय कुमार जैन ने अब लखनऊ तक की पदयात्रा परिवार संग शुरू की है। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर टैक्स के नाम पर जीएसटी अफसरों की लूट की शिकायत करेंगे।
जीएसटी अफसरों के समक्ष उतार दिए थे कपड़े
लोहा व्यापारी अक्षय जैन उस समय अचानक सुर्खियों में आ गए थे, जब गाजियाबाद जिले के मोहननगर स्थित जीएसटी चेकपोस्ट पर पहुंचकर उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए और अफसरों के सामने ही धरने पर बैठ गए। फजीहत से बचने के लिए जीएसटी अफसरों ने मामूली चार्ज लेकर उस समय उनके ट्रक को छोड़ दिया। लेकिन बाद में उनके खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया था।
मुख्यमंत्री मिलकर करेंगे शिकायत
मुकदमा दर्ज करने और पैनल्टी के रूप में भारी जुर्माना वसूली का नोटिस मिलने पर व्यापारियों और जैन समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। इसे लेकर अक्षय जैन ने परिवार के साथ लखनऊ तक पैदल यात्रा निकालने का निर्णय लिया। उन्हें भाजपा नेताओं ने भी समर्थन देने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराने का भरोसा दिलाया है। अक्षय जैन ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर जीएसटी अफसरों की अवैध वसूली, मनमानी की शिकायत करेंगे।
क्या है पूरा मामला
मेरठ के लोहा कारोबारी अक्षय जैन का गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित जीएसटी चेकपोस्ट पर ट्रक पकड़ लिया और भारी जुर्माना ठोंकने की धमकी दी। सूचना के बाद अक्षय जैन चेकपोस्ट पर पहुंचा और स्टेट जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) के चेकपोस्ट आफिस में नंगा होकर पूरे सिस्टम को नंगा कर दिया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। व्यापारी है आरोप है कि 85 लाख रुपये का टारगेट पूरा करने के लिए जीएसटी विभाग द्वारा नाजायज ढंग से परेशान किया जा रहा है।