×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेनो वेस्ट की इकोविलेज-3 में बड़ा हादसा, छठे फ्लोर से धड़ाम से नीचे आ गिरी लिफ्ट, बाल-बाल बचे

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Federal Bharat news) : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुपरटेक इको विलेज-3 में बड़ा हादसा हो गया। ए-9 टॉवर में सातवें फ्लोर से अचानक लिफ्ट धड़ाम से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आकर गिर पड़ी। लिफ्ट में सवार रेजिडेंट इस हादसे में बाल-बाल बच गए। इस मामले की शिकायत मेंटीनेंस में की गई है। मेंटीनेंट स्टाफ मामले की गंभीरता को समझने के स्थान पर रफा-दफा करने में जुटा रहा। मौके पर पहुंचे स्टाफ ने वीडियो बनाने से भी रोक दिया।
बाल-बाल बचे रेजिडेंट
जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र धरवाल इको विलेज-3 के ए-9 टॉवर के ग्यारवें फ्लोर पर फ्लैट नंबर 1104 में रहते हैं। धारवाल के अनुसार दोपहर बाद वह लिफ्ट से ग्राउंट फ्लोर पर आ रहे थे। जब अचानक लिफ्ट छठे फ्लोर पर पहुंची तो अचानक फ्रीफॉल हो गया और धड़ाम से सबसे नीचे फ्लोर पर आकर गिरी। वह उछलकर लिफ्ट के फ्लोर पर गिरे। गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं आई।
लोगों को वीडियो बनाने से रोका
हादसे की सूचना मिलते ही टॉवर के गॉडर्स और मेंटीनेंस का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। स्थानीय रेजिडेंट ने हादसे की वीडियाग्राफी शुरू कर दी। लेकिन मेंटीनेंस के स्टाफ ने वीडियोग्राफी से मना कर दिया। वीरेंद्र धरवाल ने बताया कि स्टाफ की लापरवाही से यहां आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। सोसाइटी में सुरक्षा के पुख्ता और मजबूत प्रबंध नहीं हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close