×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

यशबैंक मैनेजर से 52 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के आरोप में हाथरस से एक गिरफ्तार, जालसाज के बैंक खाते फ्रीज कराए

नोएडा (Federal Bharat news) : नोएडा साइबर क्राइम टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मनी लांड्रिंग केस में फंसाने का भय दिखाकर  यश बैंक मैनेजर से 52 लाख रुपये की जालसाजी मामले को खुलासा करते हुए साइबर पुलिस ने मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश के हाथरस से गिरफ्तार कर लिया। उसके सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया और जालसाली करके ट्रांसफर कराई की 52 लाख रुपये की राशि रिकवरी के लिए अदालती कारवाई की जा रही है।
मनी लांड्रिंग में फंसाने की दिखाया था डर
डीसीपी साइबर क्राइम, नोएडा प्रीति यादव ने बताया कि अगस्त में साइबर जालसाजों ने मनी लांड्रिंग मामले में फंसाने की धमकी देकर बैंक मैनेजर जयराम शर्मा से 52 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। जालसाजों ने जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल केस में शामिल होने का डरा दिखाकर अकाउंट की जांच के नाम पर 52 लाख की रकम ट्रांसफर कराई। इस दौरान छह दिनों तक पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट रखा गया। इस संबंध में सेक्टर 20 में रहने वाले जयराम शर्मा ने 29 अगस्त को साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने हाथरस से दबोचा ठग
डीसीपी प्रीति यादव ने बताया कि साइबर टीम ने जालसाजों की गिरफ्तारी के लिए जाल फैलाया। उनके बताए नंबरों और अकाउंट का पता लगाकर पहले बैंक खातों को फ्रीज कराया गया। फिर छानबीन के दौरान ही पुलिस ने हाथरस से जमुना प्रसाद रावत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य सहअभियुक्त की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम प्रयासरत है।
बैंक खाते फ्रीज कराए
डीसीपी के अनुसार, जालसाजों द्वारा जिन खातों में रकम जमा कराई गई उन्हें फ्रीज करा दिया गया है रकम वापस लेने के लिए अदालती कारवाई की जा रही है। बताया गया कि पकड़े गए जालसाज जमुना प्रसाद रावत के द्वारा अपराध में प्रयोग किए गए बैंक खातों को लेकर विभिन्न थानों में 28 मामले दर्ज हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close