×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

लंबित मांगों को लेकर किसान सोमवार को सूरजपुर में कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे, सपा ने दिया किसानों को समर्थन

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : अपनी लंबित मांगों को लेकर किसान सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में बड़ी संख्या में कलेक्ट्रट आफिस का घेराव करेंगे। किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी ने समर्थन देने की घोषणा की है। घेराव में सपा छात्र सभा के सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
किसानों की क्या हैं मांगें
उल्लखेनीय है कि अपनी लंबित मांगों को लेकर किसान लंबे समय से प्राधिकरण और जिला प्रशासन के खिलाफ संघर्ष छेड़े हुए है। किसानों की मांगों को लेकर कमेटी गठित की गई थी। लेकिन अब तक जिला प्रशासन ने कमेटी की रिपोर्ट नहीं दी है। किसानों की प्रमुख मांगों में बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट और अन्य लाभ शामिल हैं। इसके अलावा पुराने कानून के तहत अधिग्रहित जमीनों के लिए प्रभावित किसानों को 64.7% बढ़ा हुआ ब्याज सहित मुआवजा, 10% प्लॉट, भूमिहीन किसानों को आवास, आबादियों के पुनर्वास और युवाओं के रोजगार की व्यवस्था का आश्वासन भी प्रमुख मुद्दे हैं।
सपा ने की थी समर्थन की घोषणा
समाजवादी पार्टी ने किसानों की मांगों को उचित बताते हुए उनके आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया था। समाजवादी पार्टी के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने पत्र जारी करके विधिवत किसानों के हितों की रक्षा के लिए समर्थन देने का ऐलान किया था। इसी सिलसिले में रविवार को सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष मोहित नागर छात्रों व युवाओं से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घेराव में शामिल होने अपील कर रहे है। उन्होंने रविवार को कई गांवों का दौरा करके मीटिंग की और अधिक से अधिक संख्या में घेराव में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसानों के हक के लिए सपा हर समय उनके साथ है।
पुलिस प्रशासन सतर्क
इस बीच किसानों के सूरजपुर में कलेक्ट्रेट का घेराव किए जाने की घोषणा से काफी सतर्क है। कलेक्ट्रेट के आसपास सोमवार को भारी बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैयार किया जा रहा है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शीर्ष अधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं।

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close