×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाराजनीति

ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसानों की महापंचायत 21 को, जुटान के लिए बैठकों का दौर जारी

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : भारतीय किसान यूनियन भानु की 21 अक्टूबर को जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा पर होने जा रही महापंचायत को लेकर नोएडा महानगर अध्यक्ष राजवीर मुखिया के नेतृत्व में गांव आगाहपुर के शिव मंदिर पर मीटिंग का आयोजन किया गया। नोएडा से सैकड़ों किसान महापंचायत में पहुँचेंगे ।
नोएडा से ट्रैक्टर ट्राली से जाएंगे किसान
पंचायत की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह ने की और संचालन सुभाष भाटी शहदरा ने किया। भाकियू भानु के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर व राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने कहा नोएडा से किसान ट्रैक्टर गाड़िया सहित काफी संख्या में जीरो प्वाइंट नियर परी चौक की तरफ कूच करेंगे।  क्योंकि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। सरकार अपने वादे से भाग रही है। तीनों प्राधिकरण किसान विरोधी काम कर रहे है। मीडिया प्रभारी सुभाष भाटी ने कहा न तो किसानों की बात सरकार सुन रही है और न ही नोएडा अथॉरिटी और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी यमुना ऑथोरिटी कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। किसान परेशान हैं ना तो आज तक किसानों की आबादी की समस्या हल हुई और न ही 10 परसेंट प्लॉट की समस्या हल हुई है गांवों में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे संबोधित
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने 21 तारीख को जीरो प्वाइंट  ग्रेटर नोएडा में महापंचायत  को संबोधित करेंगे, जिसमें तीनों प्राधिकरण के खिलाफ आरपार की लड़ाई होगी और गरीब किसान मजदूर की बात सरकार के सामने रखेंग इस मौके पर संगठन का विस्तार भी हुआ। कुणाल बेसोया को नोएडा सचिव युवा मोहित बेसोया को ग्राम अध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर प्रेम सिंह भाटी ओम प्रकाश गुर्जर सुभाष भाटी जोगेंद्र चपराना पवन खारी अरविंद भाटी  हरि अवाना आनंद भाटी  अनिल बैसोया महेश तवर अरुण गौतम कुणाल बेसोया   सुनील अवाना कमल बैसोया  अनिल प्रजापति मोहित अजय अधाना चंद्रपाल  सोनू अवाना सोनू कश्यप हरि अवाना  इत्यादि उपस्थित रहे

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close