फ्यूजन होम हाउसिंग सोसाइटी के बेसमेंट में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी, तीन कारें व दो बाइकें जलकर खाक
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (फेडरल भारत नेटवर्क): ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम हाउसिंग सोसाइटी के बेसमेंट में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। आग की चपेट में आने से बेसमेंट की पार्किंग में खड़ी कारें और बाइकें जल गईं। मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।
नहीं पता चला आग लगने का कारण
बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम हाउसिंग सोसाइटी के बेसमेंट में आग लगने की यह घटना देर रात की है। आग लगने से बेसमेंट में दो बाइक और एक कार पूरी तरह से जल गई। आग की सूचना मिलने पर रेजिडेंट्स और मेटिनेंस स्टाफ इकट्ठा हो गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके बाद दमकल विभाग और पुलिस की सूचना दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने की कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका।
आतिशबाजी से आग लगने की बातें
लोग दबी जुबान में चर्चा कर रहे हैं कि कुछ बच्चे दीपावली का त्योहार नजदीक आने की वजह से आतिशबाजी और पटाखे चला रहे थे। इनमें से कुछ बच्चों ने बेसमेंट में जाकर भी पटाखे छोड़े, जिसकी चिंगारी से बेसमेंट में रखी ज्वलनशील सामग्री ने आग पकड ली। देखते ही देखते आग ने रोद्र रूप धारण कर लिया। गौतमबुद्ध नगर मीडिया सेल ने बताया कि आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया गया। फिलहाल आग से तीन कारों और दो बाइकों को नुकसान पहुंचा है।