नोएडा-ग्रेनो में ग्रेप हुआ लागू, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक्शन में आया, जांच और कारवाई के लिए टीमें गठित
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जिले में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सक्रिय हो गया है। प्रदूषण विभाग ने नोएडा-ग्रेनो में ग्रेडड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होने के बाद प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध एक्शन लेना शुरू कर दिया है। कारवाई के लिए टीमें गठित की गई हैं। नोएडा में आठ जगहों पर मानकों के उल्लंघन के मामले सामने आए हैं।
नोएडा का AQI 150 से ऊपर
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा ने बताया कि UPPCB ने तीन टीमों का गठन किया है। फिलहाल नोएडा का AQI 150 से ऊपर। 200 के पर जाने पर ग्रेप 1 और 300 के ऊपर जाने पर ग्रेप2 लागू किया जाता है। जबकि 400 से ऊपर जाने पर प्रदूषण को अतिगंभीर श्रेणी में शामिल किया जाता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ग्रेप वन के अंतर्गत गाइडलाइन जारी कर कारवाई की जा रही है। दीपावली के आसपास वायुमंडल में दबाव बढ़ने पर धुआं और धूल की वजह से वातावरण में अधिक प्रदूषण फैल जाता है। नोएडा की तुलना में ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की सोसाइटियों के आसपास काफी गंभीर स्थिति प्रदूषण को लेकर बनी हुई है।
प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई की
इस बीच ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का पहला चरण लागू होने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कारवाई की गई नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के किनारे सड़क निर्माण कार्य के दौरान प्राधिकरण के ठेकेदार पर 50 हजार व फ्यूटेक गेटवे सेक्टर-175 के सामने मुख्य रोड के किनारे डिवाइडर पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान प्रदूषण फैलाने पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। है।
नोएडा में चार लाख का जुर्माना
प्रदूषण विभाग ने उद्योग निर्माण इकाई के निर्माण कार्य के दौरान सेक्टर-10 में दो स्थानों पर 50-50 हजार, सेक्टर-117 सीवेज पंपिंग स्टेशन के सामने एसटीपी ट्रीटेड वाटर की भूमिगत पाइपलाइन के कार्य, सेक्टर-122 के डीपीएस, सेक्टर-72 पुलिस चौकी सर्फाबाद के पास भूमिगत विद्युत पाइपलाइन डालने के कार्य और सेक्टर-44 में एक इमारत के निर्माण कार्य के दौरान प्रदूषण के मानकों के उल्लंघन पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया। नोएडा में आठ स्थानों पर कुल चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।