नोएडा 58 पुलिस ने पुरानी बाइक चुराने वाला गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा, खुद काटकर बेचते थे पार्ट्स
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा सेक्टर 58 की पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरों के गिरोह के तीन मैंबरों को पकड़ा है। यह पुराने दुपहिया वाहनों को निशान बनाते थे और उनके कल-पुर्जे अलग करके बेच देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 13 ऐसी बाइक बरामद की हैं, जिन्हें काटा गया था। यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है और सैकड़ों गाड़ियों को ठिकाने लगा चुका है।
तफरीह में उड़ाते थे चोरी की बाइक बेचकर मिला पैसा
सेक्टर 58 थाने में प्रेस कांफ्रेंस में नोएडा जोने के डीसीपी राम बदन सिंह ने नोएडा एनसीआर क्षेत्र में दो पहिया वाहन चोरी करने वाले इस गिरोह का खुलासा किया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों रेती से चाबी घिसकर पुरानी बाइक का लॉक खोलकर चोरी करते और सुनसान इलाके में ले जाकर उन गाड़ियों के पार्ट्स अलग-अलग करके बेचते थे। चोरी की बाइक बेचकर जो राशि मिलती, उससे नशा और दूसरे शौक पूरा करते थे।
चोरी की 13 बाइक और 34 चाबियां मिलीं
डीसीपी ने बताया कि चोरों के पास से 13 चोरी की बाइक बरामद की गई हैं, जबकि 34 गाड़ियों की चाबियां बरामद की गई हैं। इनके कब्जे से बाइकों को काटने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले गलेंडर मशीन, हथौड़ी, पेचकस मिले हैं। पकड़े गए शातिर चोरों ने बताया कि चोरी की बाईकों को यह मात्र 1500 में बेच देते थे। रामबदन सिंह ने बताया कि इनकी पहचान विजय गौतम, आशीष उर्फ आशु और यासीन के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से इन लोगों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्योंके बारे में जानकारी की जा रही है।
खुद ही काटते और बेचते थे
पुलिस पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि गाड़ी चुराने के बाद यह पहले उसे किसी सुनसान स्थान पर ले जाकर खड़ी कर देते। फिर काटकर इसके अलग-अलग पार्ट्स बेचे जाते। कई वाहनों के पार्ट्स दादरी और सिकंदराबाद क्षेत्र में बेचे गए। नोएडा में इनके खिलाफ 21 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा दिल्ली, गाजियाबाद व बुलंदशहर में भी मामले दर्ज हैं।