सपा महानगर इकाई का प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण डीजीएम जल से मिला, कराया शहर-गांव की समस्याओं से अवगत
नोएडा ( फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा महानगर समाजवादी पार्टी के प्रधिनिधिमंडल ने बुधवार को अथॉरिटी दफ्तर में प्राधिकरण के डीजीएम जल आरपी सिंह से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न गांवों, कालोनियों औ सेक्टरों में जल और सीवर संबंधी समस्याओं से अवगत कराया।
डॉ आश्रय गुप्ता ने किया नेतृत्व
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सपा के महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल में विकास यादव, बबलू चौहान, मो नौशाद, राणा मुखर्जी, वीरपाल प्रधान, राकेश यादव,रामी सिंह, विजयपाल नेताजी, कालूराम, मुकेश, संतराम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
सीवर ओवरफ्लो की समस्या गंभीर
सपा के प्रतिनिधि मंडल ने नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम जल आरपीसिंह से शहर के विभिन्न सेक्टरों, कॉलोनी और गांवों में गंगा जल आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की। उन्होंने अवगत कराया कि कई सेक्टरों में सीवर से निकासी की व्यवस्था ठप पड़ी है और सीवर ओवरफ्लो कर रहे हैं। डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि बारिश में कालोनियों में लोगों को जलभराव जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि प्रत्येक सप्ताह गांव शहरोंके निरीक्षण के लिए समय निर्धारित किया जाए।