मूत्र से आटा गूंथ कर परिवार को खिलाने वाली घरेलू सहायिका बोली, परिवार को सबक सिखाने के लिए किया घृणित
गाजियाबाद(फेडरल भारत न्यूज): गाजियाबाद की क्रासिंग रिपब्लिक में सोसाइटी में मूत्र के आटे से गूंथी गई रोटियों बनाकर खिलाने के मामले में पकड़ी गई घरेलू सहायिका ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। वह यह घटिया और घिनौनी हरकत अपने अपमान का बदला लेने के लिए परिवार को सबक सिखाने के लिए कर रही थी। जिसने भी यह घटना सुनी दंग और परेशान हो गया। सोसाइटियों के फ्लैट में रहने वाले अधिकांश परिवार घरेलू सहायिकताओं पर ही निर्भर हैं। ऐसे में एक घरेलू सहायिका की यह घिनौनी हरकत सामने आने से लोगों का भ्रम टूट गया है।
आठ साल से काम कर रही थी घरेलू सहायिका
दरअसल, क्रॉसिंग रिपब्लिक की जीएस-7 सोसायटी के फ्लैट में रहने वाले रीयल एस्टेट बिजनेस करने वाले प्रमोद कुमार के घर में गाजियाबाद के शांतिनगर की रीना पिछले लगभग आठ साल से घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रही थी। वह बुलंदशहर जिले के खुर्जा क्षेत्र के मीरपुर की रहने वाली है। कारोबारी की पत्नी रुपम ने उसके खिलाफ क्रासिंग रिपब्लिक थाने में रिपोर्ट कराई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
चार माह के मूत्र की रोटियां खिला रही थी
पुलिस की पूछताछ में घरेलू सहायिका रीना ने घिनौनी हरकत का खुलासा किया और बताया कि परिवार की रोज-रोज की डांट-डपट से तंग होकर उसने यह कदम उठाया। वह पिछले लगभग चार माह से यह घिनौना काम कर रही थी। पहले तो वह ऐसा करने से मुकर ही गई, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की और सीसीटीवी फुटेज दिखाया तो वह कबूल करने पर राजी हो गई। रीना ने बताया कि बिजनेसमैन का यह परिवार उसे बात-बात पर डांटता था। उसके काम में भो नुख्स निकाला जाता था। इससे वह अपमानित महसूस करती थी। अपमान का बदला लेने के लिए वह पिछले चार माह से खाने में मूत्र मिलाना शुरू किया था। वह खाना परोसने के बाद जब देखती थी कि उन रोटियों को मालिक और उनके परिवार के लोग खा रहे हैं, तो उसे ऐसे लगता था जैसे अपने अपमान का बदला ले रही हो। वह काफी समय से ऐसा कर रही थी।
कैसे हुआ खुलासा
घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका मूत्र से खाना बनाकर परिवार को खिलाती रही, जब पूरे परिवार का स्वास्थ बिगड़ता चला गया तो उन्होंने रसोई घर में एक मोबाइल कैमरा लगावा दिया। इससे उसकी बेहद शर्मनाक करतूत कैद हो गई। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि आरोपी मेड रीना चार माह से ऐसा कर रही थी। उसे यह जानकारी नहीं थी कि कारोबारी ने कुछ दिन पहले ही रसोईघर में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया है।
त्वचा रोग होने पर लगवाया कैमरा
रीयल एस्टेट कारोबारी का परिवार पिछले कुछ माह से लीवर और त्वचा संबंधी बीमारी से ग्रसित थे। डॉक्टर को दिखाने और उपचार करने पर भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। उन्हें लगा कि शायद खाने में कुछ गलत ले रहे हैं। लेकिन, ऐसा नहीं था। इस पर शक हुआ कि रीना खाने में कुछ गलत चीज मिला रही है। सच्चाई जानने के लिए उसे बताए बगैर रसोईघर में कैमरा लगवा दिया। इसकी फुटेज देखकर पता चला कि वह रोटी बनाने में पानी की जगह मूत्र इस्तेमाल करती है। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह उस पर पूरा भरोसा करते थे। कभी सोचा नहीं था कि वह ऐसा कर सकती है।