×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेनो प्राधिकरण का बड़ा एक्शन : बिसरख में भूमाफिया से 33 हजार वर्ग मीटर जमीन को मुक्त कराया, चला बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गुरुवार को पूरे एक्शन मोड में नजर आया। प्राधिकरण की टीम ने बिसरख गांव के खसरा नंबर-435 पर पुलिस की मदद से लगभग 33000 वर्ग मीटर जमीन की बाउंड्री को ध्वस्त कर अतिक्रमण से मुक्त करा लिया। भूमाफिया आवंटित भूखंड पर आवंटी को निर्माण करने से रोक रहे थे और इस पर बाउंड्री कर दी गई थी।


सीईओ एनजी रवि के आदेश पर हुई कारवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। प्राधिकरण की टीम आवंटित भूमि पर अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई कर रहा है। गुरुवार को सुबह वर्क सर्किल तीन की टीम ने बिसरख गांव के खसरा संख्या 435 के कुछ हिस्से पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया। कुछ लोग 33000 वर्ग मीटर के कुछ हिस्से पर बाउंड्री करके जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक,  नायब तहसीलदार पुष्पा यादव और वर्क सर्किल तीन के प्रभारी नरोत्तम चौधरी की टीम ने अवैध निर्माण को ढहा कर जमीन खाली करा ली है।
भूमि पर कब्जा करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
ओएसडी अभिषेक पाठक ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने अपील की है कि अगर कहीं पर अवैध रूप से जमीन कब्जा कर  कॉलोनी काटी जा रही है तो उसमें अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close