×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टशिक्षा

शर्मनाक प्रकरण : कैंब्रिज स्कूल में चार वर्ष की मासूम से डिजिटल रेप मामले में कार्यालय प्रशासक और टीचर गिरफ्तार

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा के सेक्टर 20 थाने के अंतर्गत सेक्टर 27 स्थित प्रतिष्ठित माने जाने वाले कैंब्रिज स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप प्रकरण में पुलिस ने आखिरकार स्कूल के कार्यालय प्रशासक और क्लास टीचर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर इतनी गंभीर घटना को छिपाने और सुबूत मिटाने के आरोप हैं। इस प्रकरण में मुख्य आरोपी निठारी के नित्यानंद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
स्कूल प्रशासन की लापरवाही उजागर
नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया है कि जांच के दौरान पता लगा था कि स्कूल प्रशासन ने भी इस मामले में बड़ी गलती की है। इसलिए स्कूल टीचर मधु मेनघनी और स्कूल के कार्यालय प्रशासक दया महतो को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी को भी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने की थी शर्मनाक हरकत
उल्लेखनीय है कि नोएडा के कैंब्रिज स्कूल में एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने 4 साल की बच्ची के साथ गलत काम किया। इसके बाद बच्ची स्कूल जाने से बचने लगी। कुछ दिन के बाद बच्ची ने अपने घर में जब पेट दर्द की शिकायत की तब उसके माता-पिता उसे एक डॉक्टर के पास ले गए जहां इस पूरी घटना के साथ का पता चला। इसके बाद 8 अक्टूबर को बच्ची के अभिभावकों ने सेक्टर 20 कोतवाली में शिकायत कराई। इसके बाद 10 अक्टूबर को मुख्य आरोपी नित्यानंद को गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में प्रशासक और स्कूल टीचर को भी गिरफ्तार किया गया है। क्योंकि जांच में इन दोनों पर घटना को छुपाने का गंभीर आरोप लगा है।
स्कूल प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई
ऐसी घटनाओं में अक्सर स्कूल प्रशासन अपनी तथाकथित प्रतिष्ठा को बचान के लिए मामले का दबाने या छिपाने का भरसक प्रयत्न करता है। जांच के दौरान भी पुलिस को ऐसे की प्रमाण मिले हैं कि स्कूल प्रशासन ने पूरी घटना को काफी हलके में लिया और सुबूतों को छिपाने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि बच्ची ने घटना वाले दिन ही स्कूल में अपनी क्लास टीचर मधु मेनघनी को बताया था। लेकिन क्लास टीचर ने घर पर न बोलने, खामोश रहने के लिए कहा था। शिक्षक एनके सिंह कहते हैं कि इस तरह की गंभीर घटनाओं को रोकने के लिए तत्परता से कारवाई होनी चाहिए।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close