×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

बच्ची से डिजिटल रेप मामले में भड़के अभिभावक, कैंबिज स्कूल गेट पर जबरदस्त प्रदर्शन, स्कूल प्रशासन ने लगाया गेट पर ताला

डीएम ने मामले की जांच के लिए बनाई टीम, बोले अभिभावकों से बात करे, वरना सील की कारवाई को तैयार रहो

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : चार वर्षीय मासूम छात्रा से डिजिटल रेप की घटना से गुस्साए अभिभावकों ने शनिवार को सुबह नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित कैंब्रिज स्कूल के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया। स्कूल प्रशासन का अंहकार तब सामने आया जब पीटीएम को रद्द कर दिया गया और अभिभावकों से भी बातचीत से प्रशासन बचता रहा। इस बीच जिलाधकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि यदि मैनेजमेंट अभिभावकों से बातचीत के लिए तैयार नहीं होता है तो स्कूल को सील करने की कारवाई की जाएगा। उधर, गिरफ्तार की गई टीचर और प्रशासक को जमानत मिल गई।
बिना सूचना रद्द की पेरेंट्स मीटिंग
बच्ची के साथ डिजिटल रेप की शर्मसार कर देने वाली घटना से अभिभावक और आम नागरिक बुरी तरह से आहत और गुस्से में हैं। शनिवार को स्कूल में पीटीएम थी। बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे तो जानकारी मिली की प्रबंधन ने बिना किसी पूर्व सूचना के पेरेंट्स मीटिंग को रद्द कर दिया है। इस पर अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने स्कूल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस ने अभिभावकों को समझाया
सूचना मिलने पर एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अभिभावकों का काफी समझाया। लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं था। उधर, स्कूल प्रबंधन ने लगातार मनमानी करते हुए मुख्य गेट को बंद कर दिया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन इस गंभीर और शर्मनाक घटना के बाद भी अभिभावकों के साथ मनमानी कर रहा है। उनका कहना है कि शहर के अधिकांश स्कूलों में सुरक्षा को लेकर अभिभावक बुरी तरह से चिंतित हैं और डरे व सहमे हुए हैं। पुलिस भी कारवाई के नाम पर खानापूर्ति में लगी हुई है।
डीएम ने कहा, अभिभावकोंसे बातचीत करो
उधर, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने आदेश दिया कि स्कूल प्रबंधन यदि अभिभावकों से बातचीत नहीं करती है तो उन्हें स्कूल को सील करने की कारवाई के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने इस मामले में टीम गठित करने का भी आदेश दिया है। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट और जिला शिक्षा अधिकारी को भी शामिल किया जाए।
स्कूल प्रशासक व टीचर को मिली जमानत
उधर, पुलिस ने लापरवाही, सुबूत से छेड़छाड़ और मामले के छिपाने के आरोप में स्कूल के कार्यालय के जिस प्रशासक दया महतो और क्लास टीचर मधु मेनघनी को गिरफ्तार किया था, दोनों को शुक्रवार को देर रात को ही जमानत पर छोड़ दिया गया था। इसको लेकर भी अभिभावकों में नाराजगी थी। फिलहाल इस मामले में पहले ही से गिरफ्तार मुख्य आरोपी नित्यानंद जेल में हैं। वह स्कूल में सफाई का कार्य करता था।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने की थी शर्मनाक हरकत
उल्लेखनीय है कि नोएडा के कैंब्रिज स्कूल में एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने 4 साल की बच्ची के साथ गलत काम किया। इसके बाद बच्ची स्कूल जाने से बचने लगी। कुछ दिन के बाद बच्ची ने अपने घर में जब पेट दर्द की शिकायत की तब उसके माता-पिता उसे एक डॉक्टर के पास ले गए जहां इस पूरी घटना के साथ का पता चला। इसके बाद 8 अक्टूबर को बच्ची के अभिभावकों ने सेक्टर 20 कोतवाली में शिकायत कराई। इसके बाद 10 अक्टूबर को मुख्य आरोपी नित्यानंद को गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में प्रशासक और स्कूल टीचर को भी गिरफ्तार किया गया है। क्योंकि जांच में इन दोनों पर घटना को छुपाने का गंभीर आरोप लगा है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close