छठी क्लास की छात्रा के अपहरण के प्रयास का आरोपी युवक पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने गांव रोजा जलालपुर के पास हुई मुठभेड़ में कक्षा छह की छात्रा के अपहरण का प्रयास करने वाले आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पैर में गोली गली है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहले लिफ्ट दी, फिर बाइक से भागने लगे युवक
सेंट्रल नोएडा के पुलिस आयुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए युवक का नाम अनुज कुमार है। जो काफी शातिर है। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह कक्षा छह की छात्रा अपने स्कूल जा रही थी। अनुज ने उसके पास अपनी बाइक रोकी और बातों में फुसलकर बाइक पर यह कहकर बैठा लिया कि सुरक्षित उसे छोड़ देगा। स्कूल के पास पहुंचने पर भी उसने बाइक को नहीं रोका। इसे पर छात्रा ने बाइक रोकने को कहा तो उसने और तेज भगा ले जाने लगा।
बाइक से कूदकर बचाई थी छात्रा ने जान
डीसीपी ने बताया कि जब उसने मोटरसाइकिल को तेज किया तो छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी और बाइक को से कूद गई। शोर मचान लगी। शोर सुनकर वह युवक भाग निकला। तेजी से बाइक से कूदने के कारण उसे चोटें भी आईँ। इस संबंध में परिजनों ने बिसऱख थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाली। उसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस शनिवार को रोजा जलालपुर में वाहनों की चेकिंग की कर रही थी। बाइक पर युवक को आते देखकर वह भागने लगे। पुलिस ने यहां वही कहानी दोहराई और मुठभेड़ के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ के बाद मोबाइल चोरी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद तपन मांझी और सपन मांझी नाम दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचे व चोरी और लूट के 31 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पकड़े गए आरोपी ग्रेटर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लुट ओर चोरी की दर्जनों घटनाओं को दे चुके है अंजाम