crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

खौफनाक वीडियो : सुपरटेक केपटाउन में 12 वीं मंजिल से कूदकर जान देने चला था हताश-निराश युवक, लोगों ने बचाया

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा के सेक्टर 74 की सुपरटेक केप टाउन सोसाइटी से एक बेहद खौफनाक वीडिया सामने आया है, जिसमें एक युवक आत्महत्या के इरादे से 12वें फ्लोर में सीढ़ियों के सामने कॉरिडोर की खुली खिड़की से कूदने के लिए लटक गया। इस दौरान लोगों ने युवक का देखा और दौड़कर ऊपर पहुंचे, जैसे ही वह कूदने को हुआ, एक व्यक्ति ने उसे लपक के दोनों बांहों में भरकर अंदर की ओर खींच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 49 से सोमवार को एक युवक सेक्टर 74 में स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में पहुंचा। वह पहले इसी सोसाइटी में किराये पर रहता था। काले रंग का हाफ निकर और व्हाइट टीशर्ट पहने युवक सोसाइटी के 12 फ्लोर के कारिडोर में लटका हुआ था।

लोगों ने जब यह नजारा देखा तो कई के तो होंठ ही सूख गए। लोगों ने चीख करके युवक को रोकने के प्रयास किया, लेकिन वह इस अंदाज में लटका हुआ कि अब गिरा कि तब गिरा।
गर्दन से पकड़कर ऊपर खींच लिया
वीडियो में नजर आ रहा है कि इस बीच शोर-शराब सुनकर कुछ लोगों दौड़ते हुए जीने के रास्ते 12 वें फ्लोर के कारिडोर में पहुंचे। एक व्यक्ति ने पीछे जाकर अचानक दोनों हाथों को लटके युवक की गर्दन में फंसा दिया और पीछे से अन्य लोगों की मदद से ऊपर की ओर खींच लिया। इस तरह युवक की जान बच गई। युवक कापी डिप्रेशन में नजर आ रहा था। आत्महत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close