विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए दिव्यांग दंपत्ति करें ऑनलाइन आवेदन
पहली अप्रैल 2021 के बाद विवाह होने की शर्त, विभागीय पोर्टल पर होगा आवेदन
नोएडा। दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह एक अप्रैल 2021 के बाद हुआ हो वे विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह योजना दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा चलाई जा रही है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लवेश कुमार सिसौदिया ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह पहली अप्रैल 2021 के बाद हुआ हो, वे दिव्यांग दंपति इस योजना का लाभ उठाने के लिए विभागीय पोर्टल http//divyangjan.upsdc.gov.in पर अभिलेखों को स्वप्रमाणित कर ऑनलाइन आवेदन अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि या सभी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी सहित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमरा नंबर 107 विकास भवन सूरजपुर गौतम बुद्ध नगर में जमा कर या करा सकते हैं।
उन्होंने इस योजना के बारे में विस्तार से बताया कि यह योजना पूरी तरह ऑनलाइन है। इस योजना में ऐसे दिव्यांग दंपत्ति आवेदन कर सकते हैं जिनका विवाह पहली अप्रैल 2021 के बाद हुआ हो। इस योजना के तहत दंपत्ति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में 15 हजार रूपये और युवती के दिव्यांग होने की दशा में 20 हजार रूपये तथा पति व पत्नी दोनों के दिव्यांग होने की दशा में 35 हजार रुपये की एकमुश्त धनराशि पति पत्नी दोनों के संयुक्त खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने आवेदन करने की पात्रता के बारे में बताया कि दिव्यांगता प्रदर्शित करता हुआ नवीनतम संयुक्त फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, दंपत्ति में से कोई भी आयकर दाता न हो, युवक व युवती का आयु प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि तिथि का अंकन हो, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए। राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त बैंक खाता पासबुक, निवास का प्रमाण पत्र, युवक व युवती के आधार कार्ड व वोटर आई डी कार्ड की छाया प्रति, शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो तथा युवती की आयु 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो।शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमरा नंबर 107 विकास भवन सूरजपुर गौतम बुद्ध नगर में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकतें है।