प्रशासन हुआ सक्रिय : पराली में आग की घटनाओं को रोकने के लिए सेटेलाइट की मदद से निगरानी, तीन मामलों में किसानों पर FIR
ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा में ग्रेडड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का दूसरा चरण लागू है। इसके बावजूद शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदूषण की गंभीर समस्या बनी हुई है। सुबह एवं शाम के वक्त धुंध और धुआं छाया रहता है। ग्रेटर नोएडा के कई क्षेत्रों में अब भी निर्माण लागू है। इस बीच प्रशासन ने प्रदूषण को रोकने के लिए सेटेलाइट की मदद ली है। सेटेलाइट से 23 स्थानों पर आग लगाए जाने की घटनाएं सामने आईं, इनमें तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई।
पराली जलाने के तीन मामलों में किसानों पर FIR
एडीएम अतुल कुमार ने बताया कि IRI सेटेलाइट की की मदद से 23 स्थानों पर आग लगने की घटनाओं को पता लगा। मौके पर जब टीमें भेजी गईं तो 13 स्थानों पर कूड़ा जलाए जाने के मामले प्रकाश में आए। एक इमेज पड़ोसी राज्य और पड़ोसी जिले में पराली जलाने जाने की थी। नोएडा में चार स्थानों पर पराली की घटना सामने आईं। इनमें तीन मामले में किसानों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। अब तक 17,500 रुपये का जुर्माना राशि वसूल की गई है।
किसानों को किया जा रहा है जागरूक
एडीएम अतुल कुमार ने बताया कि जिले में पॉल्यूशन की रोकथाम के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। टीमों का गठन करके संभावित स्थानों पर निगाह रखी जा रही है। टीमें गांवों में जाकर किसानों को भी जागरूक कर रही हैं। किसानों से बताया जा रहा है कि पॉल्यूशन सभी के लिए नुकसानदायक है। जहां तक संभव हो पराली के अन्य विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि ग्रैप -2 का जिले में दूसरा चरण लागू कर दिया गया है। इस पर अमल करने और लागू कराने के लिए प्राधिकरण अफसर लगातार टीमों के साथ कार्डिनेट करके मीटिंग कर रहे हैं। निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है। लगातार प्रदूषण वाले क्षेत्रों में पानी की छिड़काव कराया जा रहा है।
जिले में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कुछ स्थानों पर हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है। शनिवार को सेक्टर 18, 62, 63, 64, रजनीगंधा चौक, सेक्टर 2, 9, 10, 11, 12, 21ए, 26, 27 और सेक्टर 18 से सेक्टर 62 तक एलिवेटेड रोड पर धुंध छाई रही। इसकी एक वजह शहर में ट्रैफिक भी है। पीक टाइम के अलावा एलिवेटेड रोड, सेक्टर71-72, सिटी सेंटर, छलेरा, पर्थला चौक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1, 12बी और गौड़ सिटी में काफी हैवी ट्रैफिक रहता है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में कई स्थानों पर ग्रैप के नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। कूड़ा-कचरा फैला होने के अलावा वाहनों से धूल उड़कर हवा में जहर घोलनेका काम कर रही है। पानी का छिड़काव भी पर्याप्त् नहीं हो पा रहा है।