×
धर्म-कर्मधर्म-कर्म

आइआइएमटी कॉलेज में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ चतुर्थ राष्ट्रीय हनुमान दल का स्थापना दिवस

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा के आइआइएमटी कॉलेज में चतुर्थ राष्ट्रीय हनुमान दल का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ पारपंरिक ढंग से धार्मिक वातावरण में मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महामंडलेश्वनर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश मौजूद रहे। उन्होंने इस मौके पर भगवान बजरंग बली की महिमा का वर्णन किया और कहा कि वे ही सबसे बड़े उद्धारक हैं।
ये थे उपस्थित
इस मौके पर वृंदावन धाम के राष्ट्रीय कथा वाचक कृष्णानंद जी गिरी महाराज, मेरठ प्रांत के नरेशजी, धौलाना के भाजपा विधायक धमेंद्र सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित सिंह हिंदू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी, अश्वनी ठाकुर, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, राष्ट्रीय संयोजक पंकज राघव, अमित शर्मा, ओम हरि महाराज, चरण सिंह रावल, संजय दुबे, संजय राणा, गजेंद्र चौहान, नरेंद्र चौहान, अमित चौहान, लेखराज चौहान, नकुल, यशराज गुप्ता, गजेंद्र चौधरी, मुकेश सारस्वत , आशीष सक्सेना, वैभव सक्सैना जी , अमित मिश्रा जी राज शर्मा, अंकित कौशिक, विनोद गोस्वामी जी मौजूद रहे।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close