हंगामा : वेतन से प्रतिमाह 5000 की कटौती किए जाने से नाराज टीचर्स का उत्तराखंड पब्लिक स्कूल पर प्रदर्शन
नोएडा (Federal bharat news) : वेतन कटौती किए जाने से भड़की महिला टीचर्स ने प्रबंधन के खिलाफ सेक्टर 56 में स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल पर हंगामा किया। कहा जा रहा है कि नोएडा प्राधिकरण के नाम पर सैलरी से 20 प्रतिशत राशि यानी लगभग 5000 रुपये की कटौती गई है।
मैनेजमेंट पर गलत व्यवहार का आरोप
स्कूल खुलने पर सोमवार को महिला टीचर्स उत्तराखंड पब्लिक स्कूल पहुंची और गेट पर प्रदर्शन कर दिया। इसमें लगभग स्कूल की 25 टीचर्स शामिल थीं। टीचर्स का कहना है कि वर्ष 2019 से प्रत्येक टीचर की सैलरी से लगभग 5000 रुपये की प्राधिकरण के नाम पर कटौती की जा रही है। इस संबंध में मैनेजमेंट की ओर से कोई संतोषजनक उत्तर भी नहीं दिया जाता है।
पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। सिटी मजिस्ट्रेट और जिला शिक्षा अधिकारी धर्मवीर सिंह भी स्कूल पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने प्रबंधन के साथ इस मुद्दे को लेकर बातचीत की और स्थायी एवं ठोस समाधान करने के लिए कहा है। प्रबंधन से अधिकारियों की बातचीत जारी रही। नोएडा के सेक्टर 56 में स्थित है।