नोएडा विकास प्राधिकरण का चला बुलडोजर
ग्रामीणों ने दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया, कहा-कब्जा नहीं होने देंगे
नोएडा। गांव वाजिदपुर में नोएडा विकास प्राधिकरण का बुधवार को बुलडोजर चल गया। बुलडोजर के जरिये यहां हुए निर्माण को ढहा दिया गया। ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि यहां नोएडा विकास प्राधिकरण का कब्जा नहीं होने देंगे।
ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि यहां बुलडोजर से निर्माण ढहाने के पहले किसी प्रकार न सूचना दी गई और न ही कोई नोटिस ही दिया गया। एकाएक यहां आकर बुलडोजर के जरिये हुए निर्माण को ढहा दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि यहां बने-बनाए घर को ढहाने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण ने पूरी दबंगई दिखाई और दादागिरी कर पूरे घर को ढहा दिया। ग्रामीणों ने दावा किया कि पूरे 110 करोड़ की संपत्ति पर नोएडा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला है। उनका यह भी आरोप है कि घर को बुलडोजर के जरिये ढहाने गई नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम में शामिल कर्मचारियों ने उनके साथ गाली-गलौज की।
निर्माण (घर) को ढहा देने के बाद ग्रामवासियों ने वहां दोबारा निर्माण का काम किया शुरू कर दिया और कहा कि यहां कब्जा नहीं होने देंगे।