गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

दीपावली पर आग ने मचाया तांडव, सुपरटेक की इकोविलेज-1 सोसाइटी में एक साथ तीन फ्लोर के फ्लैट्स में लगी आग

नोएडा (Federal bharat news) : रोशनी के पर्व दीपावली पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तीन सोसाइटियों में फ्लैट्स में आग की घटनाओं से हड़कंप मच गया। आग की सबसे बड़ी खबर ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक इको-विलेज-1 सोसाइटी से मिली, जहां एक साथ तीन फ्लैट्स में आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी में भी आग लगने से भारी नुकसान की खबर है। सेक्टर 51 में भी भीषण आग की खबर है।
इको विलेज-1 में एक साथ तीन फ्लैट्स में लगी आग
 मिली जानकारी के अनुसार सुपरटेक इकोविलेज-1 के जे टावर स्थित फ्लैट नंबर 1703 में आग लग गई। आग टावर के 17, 18 और 19 वें फ्लोर तक फैल गई थी। आग पटाखे से लगी अथवा दीए से, यह तो तत्काल पता नहीं चला, लेकिन आग इतनी तीव्र थी कि देखते ही देखते दो अन्य फ्लैटों को चपेट में ले लिया। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं। इस हादसे से सोसाइटी में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। दमकल विभाग को सूचना दी गई। इस बीच फैसिलिटीज की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने रेजिडेंट को संदेश भी भेजा कि फायर फाइटिंग टीम, सिक्योरटी टीम सूचना के तत्काल बाद ही मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने इसमें किसी भी तरह की जान की हानि होने से इंकार किया है। लेकिन फ्लैट्स का सामान जलकर राख हो गया।|
आम्रपाली जोडियक में लापरवाही की आग
नोएडा की आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी की टीम Dटावर के  11वें फ्लोर पर आतिशबाजी के दौरान आग लग गई। आग से फ्लैट का सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि फायरफाइटिंग के स्प्रिंकल सिस्टम ने काम नहीं किया, जिससे आग बुझाने में काफी दिक्कतें हुईं। बाद में सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पीले रंग का कुर्ता पहने मजबूत कद-काठी के हैं और सी टावर में रहते हैं, वह फ्लाइंग क्रेकर जला रहे थे। फ्लाइंग क्रेकर अचानक डी टॉवर क ग्यारवें फ्लोर पर पहुंचा और फ्लैट में घुस गया, जिससे फ्लैट में आग लग गई। सोसाइटी की सिक्योरिटी टीम की तत्परता से आग परकाबू करने में काफी मदद मिली। इस मामले में फैसिलिटी की लापरवाही भी उजागर हुई है। साथ ही बिल्डर ने किस लापरवाही से सोसाइटी हैंडओवर की है, इसका भी खुलासा हो गया है। क्योंकि दुर्भाग्य है सोसायटी का आधा अधूरा एवं डिफेक्टिव फायर फाइटिंग सिस्टम का हैंडओवर किया गया>
सेक्टर 51 में लगी भीषण आग
नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 के FM गार्डन में अचानक लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। आग से आसमान में घना काला धुआं छा गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। आग बुझान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close