×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

एयरपोर्ट के पास घर का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर, यमुना प्राधिकरण ने लांच की 821 आवासीय भूखंडों की स्कीम

ग्रेटर नोएडा (Federal bharat news) :  नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सेक्टर 18 और सेक्टर 24 ए में 821 आवासीय भूखंडों की योजना लांच की है। इसकी खासियत है कि इस बार स्मॉल साइज के भूखंड़ों को इसमें शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 30 नवंबर तक आवेदन करने का मौका मिलेगा और 27 दिसंबर को ड्रा किया जाएगा।
821 भूखंडों की स्कीम का ब्राशर तैयार
-प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि 821 भूखंडों की इस स्कीम का ब्राशर तैयार हो चुका है। 31 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर यह स्कीम प्राधिकरण की ओर  से लांच कर दी गई। इसका विज्ञापन पत्र भी जारी कर दिया गया है। स्कीम के अंतर्गत 120, 162, 200 और 250 वर्गमीटर के प्लॉट शामिल हैं। सेक्टर 24 ए में 344 भूखंड हैं। सेक्टर 18 के दो ब्लॉक 9ए और 9बी में 477 भूखंड हैं। एयरपोर्ट और फिल्म सिटी आने वाले से यहां आवास बनाने की चाहत रखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
किसानों को 17.5 प्रतिशत तक मिलेगा मुआवजा मिलेगा
उल्लेखनीय है कि इससे पिछली बार 361 आवासीय भूखंडों की योजना को लोगों ने हाथों–हाथ लिया था। सीईओ ने कहा है कि प्राधिकरण को विश्वास है कि इस योजना में भी आवेदकों की संख्या दो लाख से पार पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना में किसानों को 17.5 प्रतिशत तक का मुआवजा मिलेगा। जेवर में तैयार हो रहा एयरपोर्ट का अगले वर्ष अप्रैल में परिचालन शुरू हो जाएगा। ऐसे में लोगों में यह भूखंड लेकर अपना घर बनाने को लेकर दिलचस्पी बढ़ीहै।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close