एयरपोर्ट के पास घर का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर, यमुना प्राधिकरण ने लांच की 821 आवासीय भूखंडों की स्कीम
ग्रेटर नोएडा (Federal bharat news) : नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सेक्टर 18 और सेक्टर 24 ए में 821 आवासीय भूखंडों की योजना लांच की है। इसकी खासियत है कि इस बार स्मॉल साइज के भूखंड़ों को इसमें शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 30 नवंबर तक आवेदन करने का मौका मिलेगा और 27 दिसंबर को ड्रा किया जाएगा।
821 भूखंडों की स्कीम का ब्राशर तैयार
-प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि 821 भूखंडों की इस स्कीम का ब्राशर तैयार हो चुका है। 31 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर यह स्कीम प्राधिकरण की ओर से लांच कर दी गई। इसका विज्ञापन पत्र भी जारी कर दिया गया है। स्कीम के अंतर्गत 120, 162, 200 और 250 वर्गमीटर के प्लॉट शामिल हैं। सेक्टर 24 ए में 344 भूखंड हैं। सेक्टर 18 के दो ब्लॉक 9ए और 9बी में 477 भूखंड हैं। एयरपोर्ट और फिल्म सिटी आने वाले से यहां आवास बनाने की चाहत रखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
किसानों को 17.5 प्रतिशत तक मिलेगा मुआवजा मिलेगा
उल्लेखनीय है कि इससे पिछली बार 361 आवासीय भूखंडों की योजना को लोगों ने हाथों–हाथ लिया था। सीईओ ने कहा है कि प्राधिकरण को विश्वास है कि इस योजना में भी आवेदकों की संख्या दो लाख से पार पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना में किसानों को 17.5 प्रतिशत तक का मुआवजा मिलेगा। जेवर में तैयार हो रहा एयरपोर्ट का अगले वर्ष अप्रैल में परिचालन शुरू हो जाएगा। ऐसे में लोगों में यह भूखंड लेकर अपना घर बनाने को लेकर दिलचस्पी बढ़ीहै।