विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने का सरकार ने उठाया वीणा
जीएनआईओटी तकनीकी संस्थान में निःशुल्क स्मार्ट टेबलेट वितरण कार्यक्रम
नोएडा। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इस डिजिटल युग में उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार ने वीणा उठाया है। बच्चे ही देश के भविष्य हैं यही ध्यान में रख उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी एवं प्रबंधन सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार ने स्मार्ट टेबलेट वितरण योजना की शुरुआत की है।
वह जीएनआईओटी. तकनीकी संस्थान में निःशुल्क स्मार्ट टेबलेट वितरण कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। जीएनआईओटी तकनीकी संस्थान में उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत बुधवार को निःशुल्क स्मार्ट टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों को स्मार्ट टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने किया। इस अवसर के विशिष्ट अतिथि तेजपाल सिंह नागर (विधायक दादरी) थे। कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर, शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जीएनआईओटी संस्थान समूह के चेयरमैन राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता तथा संस्थान के निदेशक डा. धीरज गुप्ता आदि शामिल थे।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए इस स्मार्ट टैबलेट का सदुयोग, ज्ञान एवं शिक्षा के क्षेत्र में ही करने की सीख भी दी।
विशिष्ट अतिथि तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि सरकार के इस प्रयास से विशेष रूप से गांव के बच्चे तकनीकी की दिशा में और अधिक लाभान्वित होंगे। समाज कल्याण अधिकारी, शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी स्मार्ट टैबलेट लाभार्थी विध्यार्थीयों को बधाई देते हुए उन्हे इस डिवाइस का दुरुपयोग नहीं करने की सलाह दी और उन्हें सचेत भी किया।
संस्थान के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी की इस पहल को बच्चों के भविष्य हेतु लाभकारी बतलाते हुए उनको आने वाले भविष्य के लिए प्रेरित किया। संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि कोरोना काल ने हमको डिजिटल युग की एक नयी सीख दी है और अब शिक्षा बिना स्मार्ट टेबलेट और स्मार्ट फोन के संभव नहीं हो सकती है I इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों के साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की।