एनसीआर क्षेत्र में साथियों के साथ मिलकर खड़े ट्रैकों से ECM चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (federal bharat news) : नोएडा के सेक्टर फेस 3 थाना पुलिस ने नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में वाहनों के कीमती सामान ECM चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा। पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार और उसके कब्जे से चोरी किए गए 12 ECM ओर घटना में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं।
एनसीआर में दे रहे थे वारदात को अंजाम
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कटारिया ने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर खड़े ट्रैकों के ECM चोरी करता है। पुलिस अन्य फरार साथियों की तलाश कर रही है।
पर्थला के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया
थाना फेस-3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से गढ़ी गोल चक्कर से पर्थला की ओर जाने वाले एफएनजी सर्विस रोड के पास से चेकिंग के दौरान अभियुक्त आदिल उर्फ पीतल पुत्र बहाव को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 12 ECM, ECM खोलने के औजार L-KEY 02, बोल्ट खोलने की चाबी-1, पेचकस, प्लास व 820 रुपये नगद बरामद हुए है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया गया कि अन्य दो साथियों ने मिलकर 4-0 दिन पहले रात्रि में ट्रांसपोर्ट नगर नोएडा व गाजियाबाद एनसीआर क्षेत्र में खडे ट्रको व कार के ECM चोरी किए हैं। पकड़े गए अभियुक्त पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।