गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा

ये कैसा बर्ताब : नोएडा में घरेलू सहायिका से बर्बरता, वीडियो वायरल होने पर कराया रेस्क्यू

नोएडा (federal bharat news) :  नोएडा के थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 137 स्थित लाजिक्स ब्लॉसम काउंटी सोसाइटी में नाबालिक घरेलू सहायिका से बर्बरता का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने पर सोसाइटी की एओए ने पुलिस और बाल कल्याण समिति को बुलाकर बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है।
फ्लैट के बाहर रोते हुए मिली थी बच्ची
सोसाइटी के  एसोसिएशन ऑफ फ्लैट ऑनर्स  (एओए) अध्यक्ष मनोज प्रसाद के अनुसार सोमवार की सुबह सोसाइटी निवासी को एक फ्लैट के बाहर बच्ची रोते हुए मिली थी। बच्ची की उम्र करीब 10-12 साल है। उन्होंने बच्ची से जब रोने का कारण जाना तो बताया कि वह सोसाइटी के एक फ्लैट में काम करती है और मकान मालिक उसे बहुत मारते हैं।
शरीर पर थे चोट के निशान
बच्ची ने अपने चोट के निशान भी दिखाए और वह बहुत रो रही थी। इस पर निवासी ने इस बच्ची का वीडियो बना लिया। इसके बाद हमने पुलिस और बाल कल्याण समिति को बुलाया। बाल कल्याण समिति बच्ची को अपने साथ ले गई है। पुलिस का कहना है कि बच्ची बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दी गई है इसलिए आगे की कार्रवाई भी उसी स्तर से की जाएगी।
बच्ची का रेस्क्यू किया गया
बाल कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ. केसी विदमानी ने बताया कि बाल कल्याण समिति की ओर से बच्ची को रेस्क्यू कर लिया गया था और बच्ची को ग्रेटर नोएडा स्थित एक बाल आश्रय गृह में रखा गया है। इसके साथ ही मामला पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close