गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

दूसरे के डेबिट कार्ड से पैसा निकालकर एटीएम फ्राड करने वाले दो गिरफ्तार, जेल में तैयार किया था प्लान

नोएडा  (federal bharat news) : नोएडा के थाना 126 की  पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके  कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 39 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपियों से 53 हजार रुपए नगद, दो तमंचे और वारदातों में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।
एटीएम से अनजान लोगों को बनाते थे निशाना
डीसीपी नोएडा जोन, रामबदम सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नोएडा एनसीआर सहित मध्य प्रदेश में सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इनके अपराध करने का तरीका बिल्कुल भिन्न है। अभियुक्त अक्सर एटीएम के आसपास घूमते रहते। ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते जो आमतौर पर एडीएम से पैसा विड्रा करने से अनजान रहते हैं। मदद करने के नाम पर यह लोग एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेते हैं।
जेल में मिले और करने लगे साथ मिलकर अपराध
डीसीपी नोएडा जोन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में एक के खिलाफ 13 और दूसरे के विरुद्ध 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस को पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह इनकी मुलाकात जेल में हुई। वहीं दोस्ती हुई और बाहर आने के बाद एक साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने लगे। दोनों अब तक लगभग सौ से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। यह अक्सर उन इलाकों को अपना निशाना बनाते थे, जहां गरीब व अशिक्षित मजदूर रहते हैं और उन्हें एटीएम चलाना नहीं आता है।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close