×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडा वेस्ट

दमघोंटू प्रदूषण : नोएडा में हवा हुई और जहरीली, AQI 450 के पार पहुंचा, ग्रैप फोर लागू किया

  • नोएडा (federal bharat news) : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सोमवार सुबह से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का चौथा चरण लागू कर दिया गया। वायु प्रदूषण को बढ़ता देख वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने यह फैसला लिया है। पूरा शहर सुबह धुंध और धुल के आगोश में लिपटा रहा। नोएडा का AQI 450 के पार पहुंच गय़ा है। लोगों को सांस लेने में काफी कठिनाइयां हो रही हैं।
    ग्रैप फोर लागू, निर्माण गतिविधिया जारीं
    नोएडा-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। इस बीच प्रदूषण विभाग ने गोल्डन ग्रैंड बिल्डर पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। ग्रेटर नोएडा में बिल्डर खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। बिसरख में बिल्डर्स हाउसों में नियमों की परवाह नहीं करते हुए निर्माण कार्यों का सिलसिला जारी है। हालांकि बढ़ते प्रदूषण ने वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। सड़क पर इक्का-दुक्का वाहन नजर आ रहे हैं। लोग भी सावधानी बरत रहे हैं और कम ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण विभाग व नोएडा प्राधिकरण ने लोगों से घर से बाहर कम निकलने की अपील की है।
    दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
    उधर, राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में भारी वाहनों के आवागमन की पाबंदी है। हालांकि, जरूरी सामान वाले ट्रकों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। हालांकि, केवल जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों और एलएनजी, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को आने की अनुमति रहेगी। साथ ही, ग्रैप-4 के तहत प्रदूषण फैलाने वाले ट्रक, वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान दिल्ली के आसपास के नोएडा, गाजियाबाद से सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बीएस-6 वाहनों को एंट्री की इजाजत मिलेगी।
    दिल्ली में क्या-क्या रहेंगे प्रतिबंध
    *दिल्ली में पंजीकृत मध्यम व भारी डीजल संचालित माल वाहनों पर प्रतिबंध। जरूरी सामान वाले वाहनों को छूट मिलेगी।
    *दिल्ली के बाहर से आने वाले सभी ट्रकों को प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। हालांकि, जरूरी सामान लाने वाले व सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों पर पाबंदी से छूट दी गई है।
    * एनसीटी दिल्ली व एनसीआर में डीजल चलित चार पहिया वाहनों पर रोक रहेगी। हालांकि, आपातकालीन वाहनों को छूट दी गई है। इस श्रेणी में केवल बीएस-6 वाहन चल सकते हैं।
    * नोएडा सहित एनसीआर के अन्य शहरों में उद्योगों पर पाबंदी रहेगी। जहां पीएनजी ईंधन की सुविधा नहीं है और सरकार द्वारा अधिकृत सूची से बाहर के ईंधन का उपयोग किया जा रहा है तो रोक लगेगी। हालांकि, दूध व डेयरी उत्पादों और मेडिकल उपकरणों से जुड़े उद्योगों को छूट दी जाएगी।
    वायु गुणवत्ता इंडेक्स के मानक
    -एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close