×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

जिले में स्थापित होगी हाईटेक पौधशाला

किसानों की आय बढ़ाने के तरीके विस्तार से बताए गए

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर जिले के किसानों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। यहां जिले में करीब एक करोड़ की लागत से हाईटेक पौधशाला इकाई स्थापित की जाएगी।

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ के प्रसार निदेशक डा. पी के सिंह ने दादरी एनटीपीसी परिसर में बासमती धान बीज उत्पादन प्रशिक्षण प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत ग्राम मुठियानी और सलारपुर के किसानों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने कृषकों के संवर्धन के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में कृषकों से धान बीज उत्पादन के साथ ही अन्य फसलों का बीज उत्पादन कर अपनी आय में बृद्धि कैसे करें, के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने जिले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इजराइल के तकनीकी सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र, नूरपुर छोलस गौतमबुद्ध नगर में
एक  करोड़ रुपये की लागत से हाई टेक पौधशाला स्थापित किए जाने के लिए सभी प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने और अगले 6 महीने में सब्जियों की पौध किसानों को उपलब्ध कराने की भी जानकारी दी। इसी के साथ ही कार्यशाला में जो कि एनटीपीसी के सामाजिक दायित्व सीएसआर के तहत वित्तीय सहयोग से आयोजित है, में कृषकों को प्राकृतिक खेती के माध्यम से कृषि उत्पादन कर सीधे उपभोक्ताओं एफपीओ का गठन का उसके माध्यम से कीमत उपलब्ध करने की भी बात कही। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम डा. एल बी सिंह प्राध्यापक द्वारा ऊसर भूमि के सुधार तथा धान की खेती पर बासमती चावल निर्यात कर आय में कैसे वृद्धि हो चर्चा की गई। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ से डा. के जी यादव ने मृदा परिक्षण आवश्यकता पर जोर दिया।कार्यशाला में कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ मयंक कुमार राय, ई माधवेन्द्र सिंह, डा. विपिन कुमार  डा. हरिओम कटियार डा. सर्वेश कुमार तथा एनटीपीसी से श्री ऐ के घिल्डियाल, श्री बीरेंद्र सिंह तथा श्री संजीव प्रेमी प्रगतिशील कृषक भी उपस्थित रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close